India-China Face-Off: भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प के बाद पीएम मोदी से मिले गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली: लद्दाख की गालवान घाटी (Galwan Valley) में चीन के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के तीन जवानों की शहादत के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. गृह मंत्री ने पीएम के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर उनसे मुलाकात की. अभी तक पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह के बीच हुई इस बैठक का विवरण नहीं प्राप्त हुआ है. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिन में पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीन सेना प्रमुखों के साथ बैठकें कीं थी.

रक्षा मंत्री ने झड़प के बाद सीमा पर स्थिति के बारे में जानकारी ली और इस पर चर्चा की. भारत-चीन के बीच झड़प के बाद आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे. ये मुलाकात राजनाथ सिंह के घर पर हुई. आर्मी चीफ ने अपना पठानकोट का दौरा भी रद्द कर दिया. यहां चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी पहुंचे. भारत-चीन हिंसक झड़प: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की स्थिति की समीक्षा, CDS विपिन रावत सहित तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ की अहम बैठक.

बता दें कि भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच लद्दाख में गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच सोमवार रात हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत दो जवान शहीद हो गए. इस घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक उच्च स्तरीय बैठक की.

इस हिंसक झड़प में कर्नल संतोष बाबू शहीद हुए. कर्नल संतोष पिछले 18 महीने से लद्दाख में भारतीय सीमा की सुरक्षा में तैनात थे. वे 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे. उनके साथ झारखंड के कुंदन ओझा और हवलदार पलानी भी शहीद हुए.