Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं अमेठी और रायबरेली आता था, तो सड़कों पर लड़के सुबह 5 बजे दौड़ लगाते थे. क्योंकि इनमें देशभक्ति की भावना थी. अब पीएम मोदी ने दो तरह के जवान बना दिए हैं. एक गरीब, दलित व अल्पसंख्यकों का बेटा है और दूसरा अमीर का बेटा है.
''उन्होंने गरीब के बेटों को 'अग्निवीर' नाम दे दिया है. अब वे उससे कह रहे हैं कि अगर तुम शहीद हो जाओगे, तो तुम्हें शहीद का दर्जा नहीं मिलने वाला है. पेंशन और कैंटीन की सुविधा भी नहीं मिलेगी. हिंदुस्तान की सेना अग्निवीर के खिलाफ है.''
'अग्निवीर के नाम पर PM मोदी ने 2 तरह के जवान बना दिए हैं'
#WATCH हरचंदपुर, रायबरेली: रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...जब मैं अमेठी और रायबरेली आता था तो सड़कों पर ये लड़के सुबह 5 बजे दौड़ लगाते थे... क्योंकि इनमें देशभक्ति की भावना थी... अब पीएम मोदी ने दो तरह के जवान बना दिए… pic.twitter.com/zOjwfPRqaF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और उनके कार्यालय ने देश पर अग्निवीर योजना थोपी है. उन्होंने सेना में 'दो-भारत' और दो प्रकार के 'शहीद' बनाए हैं. वे चाहते हैं कि जो पैसा जवानों की पेंशन में जाता है, वो पैसा अडानी को डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से मिल जाए.