अगर राहुल गांधी पीएम बने तो मैं उनकी बगल में बैठ जाऊंगा, मुझे कुछ भी बनने की इच्छा नहीं: एचडी देवेगौड़ा

पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जाते हैं, तो मैं उनकी बगल में बैठूंगा. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा देश के हालात देखते हुए मुझे चुनाव लड़ने के लिए विवश होना पड़ा.

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (Photo: PTI)

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) ने कहा कि मैंने 3 साल पहले कहा था कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन अब ऐसे हालात हैं जिनमें मुझे चुनाव लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. मेरी किसी भी चीज के लिए कोई महत्वाकांक्षा नहीं है, लेकिन मैंने हमेशा कहा कि मैं सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने नहीं जा रहा हूं. बता दें कि एचडी देवेगौड़ा कर्नाटक के तुमकुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से बीजेपी ने जीएस बसवराज को मैदान में उतारा है.

पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जाते हैं, तो मैं उनकी बगल में बैठूंगा. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा देश के हालात देखते हुए मुझे चुनाव लड़ने के लिए विवश होना पड़ा. छिपाने के लिए कुछ नहीं है. कुछ भी बनने की ख्वाहिश नहीं है, लेकिन जो मैं हमेशा कहता रहा हूं, वह यही है कि मैं सक्रिय राजनीति से संन्यास नहीं ले रहा हूं.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर EC आज सुना सकता है फैसला, यूपी आयोग ने भेजी रिपोर्ट

एचडी दैवेगौड़ा ने कहा, "भले ही हम छोटी पार्टी हैं, फिर भी मैडम सोनिया गांधी ने देवेगौड़ा को समर्थन देने का फैसला किया था... अब मेरी जिम्मेदारी है कि कांग्रेस के साथ मिलकर आगे बढ़ूं. अपने दोबारा प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर एचडी देवेगौड़ा ने कहा "मुझे इसकी चिंता नहीं है. मेरी चिंता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा संसद पहुंचेंगे... मुझमें इतनी हिम्मत है कि मैं उनके मुंह पर यह बात कह सकता हूं... मुझ में हिम्मत है... अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं, तो मैं उनकी बगल में बैठ जाऊंगा... मेरे लिए प्रधानमंत्री बनना जरुरी नहीं है.

Share Now

\