पीएम मोदी का चोटिल शिखर धवन को संदेश, कहा-आप जल्दी ठीक होंगे और फिर देश को जीताएंगे
पीएम मोदी और शिखर धवन (Photo Credits-Getty Images)

नई  दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण विश्व कप से बाहर हुए क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के जल्दी स्वस्थ होकर मैदान पर लौटने की कामना की है. मोदी ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ इसमें कोई शक नहीं कि मैदान पर आपकी कमी खलेगी लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि आप जल्दी स्वस्थ होकर मैदान पर लौटेंगे और देश की जीत में योगदान देंगे. ’’ बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप के मैच में शतक लगाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को अगूठे में चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें पूरे विश्वकप से बाहर होना पड़ा.

टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उन्होंने (Shikhar Dhawan) एक इमोशनल वीडियो जारी किया था. उन्होंने कहा था, '' मैं यह बताते हुए भावुक हो रहा हूं कि मैं अब आईसीसी विश्वकप 2019 का हिस्सा नहीं हूं. दुर्भाग्यवश मेरे अंगूठे की चोट सही समय पर ठीक नहीं हो पाएगी. लेकिन शो चलते रहना चाहिए. मैं अपनी टीम के साथियों, क्रिकेट प्रेमियों और हमारे पूरे देश से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं. जय हिंद.'' यह भी पढ़े-ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम से बाहर होने के बाद शिखर धवन ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, टीम के लिए कही ये बात

पहले उम्मीद की जा रही थी कि वह दो तीन मैच के बाद टीम में लौट सकेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका. उनकी जगह ऋषभ पंत को भारतीय टीम में जगह दी गई है. धवन (Shikhar Dhawan) ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शतक जमाया था.

(भाषा इनपुट के साथ)