Lok Sabha Election 2024: 'मैं काम गिनाने नहीं, अगले 5 साल की गारंटी देने आया हूं', यूपी के भदोही में बोले पीएम मोदी- VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ के दौरे पर हैं. वह आजमगढ़ और जौनपुर में रैली खत्म कर भदोही पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में 2.5 करोड़ से ज्यादा किसानों को किसान सम्मान निधि के 70 हजार करोड़ रुपये मिल चुके हैं.

PM Modi (Photo Credits- ANI)

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ के दौरे पर हैं. वह आजमगढ़ और जौनपुर में रैली खत्म कर भदोही पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में 2.5 करोड़ से ज्यादा किसानों को किसान सम्मान निधि के 70 हजार करोड़ रुपये मिल चुके हैं.

''मोदी के काम क्या है, ये आप सब जानते हैं. इसलिए मैं काम गिनाने नहीं आया हूं, बल्कि मैं अगले 5 वर्षों में और क्या होगा, उसकी गारंटी देने आया हूं. अगले 5 वर्षों में इन योजनाओं से एक भी गरीब नहीं छूटेगा. ''

मैं काम गिनाने नहीं, अगले 5 साल की गारंटी देने आया हूं: PM मोदी

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कि सपा सरकार में हर जिले का एक अलग माफिया था. हर जिले में इन लोगों ने एक-एक माफिया को ठेके पर देकर रखा था. यहां व्यापारी सुरक्षित नहीं था. लेकिन जब से योगी जी आए हैं और उनके साथी सरकार में है, तो पूरा माहौल बदल गया है. अब जनता नहीं डरती, बल्कि माफिया डरते हैं.

अयोध्या में बने राममंदिर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा- राम लला जब टेंट में थे, तो हम सबको पीड़ा होती थी. राम लला भव्य राम मंदिर में विराजित हो चुके हैं, लेकिन ये लोग अभी तक इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. सपा के नेता कह रहे हैं कि राम मंदिर बेकार है. कांग्रेस के शहजादे कोर्ट के फैसले को बदलकर राम मंदिर पर ताला डालना चाहते हैं. राम लला को फिर से टेंट में जीने के लिए मजबूर करना चाहते हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भदोही में ये TMC कहां से आ गई? कांग्रेस का तो पहले से ही उत्तर प्रदेश में कोई वजूद नहीं था. सपा भी मान चुकी है कि इस चुनाव में उसके लिए कुछ भी बचा नहीं और सूपड़ा साफ हो गया है. इसलिए भदोही में ये सपा वाले मैदान छोड़कर ही भाग गए हैं. भदोही में सपा कांग्रेस के लिए जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया. इसलिए ये भदोही में सियासी प्रयोग कर रहे हैं. आप जानते हैं, इनका ये प्रयोग क्या है? ये उत्तर प्रदेश में बंगाल की TMC राजनीति का ट्रायल करना चाहते हैं. TMC बंगाल में कैसी राजनीति करती है?. TMC का काम है राम मंदिर को अपवित्र बताना, राम नवमी मनाने पर प्रतिबंध लगाना, बांग्लादेशी घुसपैठियों को सर्वेक्षण देना, दलितों-आदिवासियों का उत्पीड़न करना, महिलाओं पर अत्याचार करना.TMC राजनीति यानी तुष्टीकरण, TMC राजनीति मतलब हिंदुओं की हत्या करना है.

Share Now

\