मसूद अजहर UN में अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया फैसला का स्वागत
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: भारत को उस वक्त बड़ी सफलता हासिल हुई जब जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर (Masood Azhar) को संयुक्त राष्ट्र ने ग्लोबल टेररिस्ट (Global Terrorist) घोषित कर दिया है. मसूद अजहर (Masood Azhar) को ग्लोबल आतंकी घोषित किया जाना भारत की बड़ी जीत है. भारत के लिए इसे एक बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है. सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के तहत उसे 'काली सूची' में डालने के एक प्रस्ताव पर चीन द्वारा अपनी रोक हटा लेने के बाद यह घटनाक्रम हुआ.

इस बीच भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) ने भी मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इसके मूर्त रुप लेने पर मैं खुश हूं. यह भी पढ़े-पाकिस्तान को बड़ा झटका, मसूद अजहर को UN ने घोषित किया ग्लोबल टेररिस्ट

गौरतलब है कि इससे पहले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) ने भी संकेत दिए थे कि वह जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख (Masood Azhar) को ब्लैकलिस्ट कराने के लिए तैयार है, लेकिन इस शर्त पर कि वह पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) से संबंधित नहीं था. पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने रविवार को एक पाकिस्तानी टीवी शो 'इस्लामाबाद व्यू' में यह बात कही थी.

बताना चाहते है कि मसूद अजहर (Masood Azhar) के संयुक्त राष्ट्र में ग्लोबल आतंकी (Global Terrorist) होते ही दुनियाभर के देशों में उसकी एंट्री पर बैन लग गया है. इसके साथ ही वह दुनिया के किसी भी देश में आर्थिक गतिविधियां नहीं कर सकेगा. वहीं, संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों को मसूद (Masood Azhar) के बैंक अकाउंट्स और प्रॉपर्टी को फ्रीज करना पड़ेगा.