कोलकाता: अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) पश्चिम बंगाल (West Bengal) में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पर बीजेपी का दामन थामा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रविवार को रैली के लिए कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड मैदान में बने मंच पर बीजेपी का झंडा लहराकर वह पार्टी में शामिल हुए. बीजेपी में एंट्री लेते ही मिथुन चक्रवर्ती ने मंच से हुंकार भरी. मिथुन चक्रवर्ती ने इस मौके पर कहा, ''अगर किसी का हक कोई छीनेगा तो मैं खड़ा हो जाऊंगा. उन्होंने कहा, "मैं एक नंबर का कोबरा हूं.. डसूंगा तो तुम खत्म हो जाओगे." उन्होंने कहा कि मैं जोलधरा सांप भी नही हूं बेलेबोरा सांप भी नहीं, मैं कोबरा हूं एक दंश में ही काम तमाम कर दूंगा.
मिथुन चक्रवर्ती के मंच पर पहुंचने के बाद भीड़ में खासा उत्साह देखा गया. मिथुन ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया. इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष आदि बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे. PM Modi का सीएम ममता बनर्जी पर कटाक्ष, कहा- लाखों भतीजे भतीजियों को छोड़ एक भतीजे का लालच पूरा करने में जुट गईं दीदी.
मैं पानी वाला सांप नहीं कोबरा हूं:
I am not 'Jol Dhora', I am not 'Bele Bora', I am a pure cobra. You will be finished in one bite. Now, remember the new slogan -- Ek chhobole chhobi: Actor Mithun Chakraborty after joining BJP in Kolkata pic.twitter.com/JIMO6GyvDt
— ANI (@ANI) March 7, 2021
मंच से भाषण देते वक्त मिथुन चक्रवर्ती ने कुछ फिल्मी डायलॉग भी मारे. उन्होंने अपना मशहूर डायलॉग मरूंगा यहां लाश गिरेगी शमशान में भी बोला. इसके बाद उन्होंने कहा कि ये डायलॉग पुराना हो गया है नया डायलॉग है मैं पानी का सांप नहीं हूं मैं कोबरा हूं दंश मारने से काम तमाम हो जाएगा.
माना जा रहा है कि मिथुन की लोकप्रियता से बंगाल में भाजपा को चुनानी लाभ हो सकता है. मिथुन चक्रवर्ती की यह दूसरी राजनीतिक पारी शुरू हुई है, इससे पूर्व वह तृणमूल कांग्रेस के कोटे से अप्रैल 2014 में राज्यसभा पहुंचे थे.