19 May, 17:53 (IST)

तिरुवल्लूर, तमिलनाडु: SIPCOT औद्योगिक एस्टेट गुम्मिडिपोंडी क्षेत्र में संचालित एक निजी कारखाने के कचरा डंपिंग यार्ड में आग लग गई. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

19 May, 14:09 (IST)

हाजीपुर सीट से NDA उम्मीदवार चिराग पासवान ने दावा किया है. एनडीए बिहार में सभी सीटो पर जीत रही है.

19 May, 13:23 (IST)

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव गंगोड़ा जट के पास एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार को आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

19 May, 12:56 (IST)

आप आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. जिस प्रदर्शन के दौरान आप बीजेपी मुख्यालय का घेराव करेगी. आप के नेताओं के साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बीजेपी मुख्यालय निकल चुके हैं.

19 May, 12:17 (IST)

तमिलनाडु के तिरुवरूर शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. जिसके बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.

19 May, 12:05 (IST)

दिल्ली के सीएम अपने निवास स्थान से निकलने के बाद आप के दफ्तर पहुंचे. जहां से खबर है कि सीएम अरविंद केजरीवाल मार्च करते हुए बीजेपी मुख्यालय जायेंगा. जहां पर मोदी सरकार का विरोध करेंगे.

19 May, 12:01 (IST)

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. विरोध प्रदर्शन में दिल्ली के सीएम शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री आवास से निकल चुके हैं. खबर कि आप के दफ्तर पहुंचने के बाद केजरीवाल प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बीजेपी मुख्यलाय पहुंचेंगे.

19 May, 11:52 (IST)

पांचवे चरण में कल बंगाल में 7 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा,. इन सीटों पर 88 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनके किस्मत का फैसला होने वाला है.

19 May, 10:19 (IST)

मुंबई के दादर इलाके में स्थित मैकडॉनल्ड्स को उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरा काल मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम मिली है.

19 May, 10:12 (IST)

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर पंजाब जा रहे हैं. उनका यह दौरा 23 और 24 मई को होने वाला है. इस दौरना पीएम मोदी पंजाब में तीन चुनावी-रैलियों को संबोधित करेंगे.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, May 19, 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए शनिवार को प्रचार थम गया है. पांचवे चरण के बाद छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया. छठे चरण के चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड और पश्चिम बंगाल के आज दौरे पर हैं. पीएम रविवार को झारखंड के जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बिष्णुपुर और मेदिनीपुर में चुनाव रैली को संबोधित करेंगे.

वहीं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी फूलपुर में एक संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे. फूलपुर में सभा को ख़त्म करने के बाद दोनों नेता प्रयागराज में एक सभा को संबोधित करेंगे. कहा जा रहा है कि इसके बाद फिर दोनों नेता एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने वाले हैं.

अमित शाह यूपी और बिहार के दौरे पर:

लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी और बिहार के दौरे पर हैं. शाह इन दोनों राज्यों में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. शाह दोपहर 12 बजे प्रयागराज के सोरांव में रैली करेंगे. इसके बाद वह जौनपुर स्थित मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के मड़ियाहूं में दोपहर डेढ़ बजे जनसभा कर प्रचार करेंगे और अंत में वह बिहार के बेतिया में शाम चार बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.