HP Municipal Election Results 2021: सोलन और पालमपुर में कांग्रेस ने मारी बाजी, मंडी में BJP को मिली भारी जीत
कांग्रेस व बीजेपी (Photo Credits Twitter)

Himachal Pradesh Municipal Election Results 2021: हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों के लिए बुधवार को डाले गए वोट के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई. वोटों की गिनती देर रात तक चली रही. चुनाव अधिकारियों द्वारा घोषित चुनाव परिणाम के अनुसार कांग्रेस ने सोलन और पालमपुर में भारी मतों से जीत हासिल की है. इन दोनों स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं बीजेपी को मंडी में भारी मतों से जीत हासिल हुई है.

हिमाचल प्रदेश नगर निगम सोलन चुनाव में कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत मिली हैं. वहीं बीजेपी ने 7 सीटों पर और निर्दलीय उम्मीदवार को 1 सीट पर जीत मिली हैं. पालमपुर में कांग्रेस ने अप्रत्याशित जीत हासिल करते हुए 15 में से 11 सीटें जीत ली हैं. यहां बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार को केवल 2 -2 सीटें ही जीत सकी. चार नगर निगमों में कांग्रेस को 2 और बीजेपी को एक पर स्पष्ट बहुमत मिला है. वहीं धर्मशाला में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 17 में 8 सीटों पर जीत हासिल की है, लेकिन बहुमत पाने के लिए बीजेपी को यहां निर्दलीय के साथ की जरूरत पड़ेगी. यह भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश नगर निगम सोलन चुनाव में कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत

सोलन में कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत:

बता दें कि सात अप्रैल यानी बुधवार को हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों के चुनाव में 65 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसकी गिनती चुनाव के बाद शुरू होने के बाद देर रात सभी चारों नगर निगमों के परिणाम घोषित किये गए. रिपोर्ट के अनुसार धर्मशाला, मंडी, सोलन एवं पालमपुर नगर निगम में 65.30 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं मंडी में सबसे अधिक 69.20 प्रतिशत मतदान हुआ.

इसके बाद पालमपुर में 68.8 प्रतिशत, धर्मशाला में 62.7 फीसदी एवं सोलन में 61.6 प्रतिशत मतदान हुआ. मंडी, सोलन एवं पालमपुर नवगठित नगरीय निकाय है और यहां पहली बार मतदान हुआ धर्मशाला नगर निगम के लिये पहली बार चुनाव अप्रैल 2016 में कराया गया था और तब यह चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ा गया था. इस बार चारों नगर निगम में चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़े गये हैं. (इनपुट एजेंसी के साथ)