शिमला: हिमाचल प्रदेश में 21 से 23 सितंबर तक हुई बारिश और बर्फबारी से जान के साथ माल का भी काफी नुकसान हुआ है. लगातार मौतों का सिलसिला जारी है. वही सूबे में बर्फबारी और भूस्खलन के बाद फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकालने का काम तेजी से चल रहा है. दो दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी भारतीय वायुसेना लगातार लोगों को सुरक्षित निकाल रही है. बचाव कार्य के दौरान अब तक 672 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है. गुरुवार सुबह 9 लोगों को हेलिकॉप्टर के जरिए वायुसेना के जवानों ने एयरलिफ्ट किया.
बचाव कार्य के दौरान सरचू में एक कैम्प से नौ लोगों को एयरलिफ्ट कर कुल्लू पहुंचाया गया है, जिनमें तीन जर्मन नागरिक हैं. इन सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्हें राज्य के अलग-अलग स्थानों से बचाकर सरचू पहुंचाया गया था. यह भी पढ़े-हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी, 15,00 लोग अभी भी हैं फंसे
Himachal Pradesh: 10 women and 3 children airlifted by Indian Air Force helicopter from a remote shelter near Chhota Dara and brought to Kullu. Few men are still stranded at the spot & were provided food packets, relief materials & medicines. pic.twitter.com/WWrGPVsmFa
— ANI (@ANI) September 27, 2018
Himachal Pradesh: Nine persons, three of them German nationals, airlifted from a camp in Sarchu and dropped in Kullu on the second day of rescue operations, admitted to hospital. They were rescued from several places in the state & kept at a camp in Sarchu. pic.twitter.com/h8bv7DbsUO
— ANI (@ANI) September 27, 2018
जानकारी के अनुसार तीन दिन में प्रदेश को 220 करोड़ का नुकसान हुआ है. साथ ही लाहौल-स्पीति में फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए बीआरओ जवान अहम योगदान दे रहे हैं. जवान अपनी जान की परवाह किये बिना कई फीट ऊंची बर्फ की दीवारों को काटकर मार्ग बहाली के कार्य में जुटे हैं. बुधवार देर शाम तक करीब 350 लोगों मनाली (Manali) पहुंचा गया है. रोहतांग टनल की चीफ इंजीनियर एनएम चन्द्राणा ने यह जानकारी दी है. यह भी पढ़े-हिमाचल प्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों में बारिश का कहर, अब तक 25 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम से जाना हाल
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने प्रदेश में आई आपदा की जानकारी ली है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात कर पूरी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने पूरी स्थिती को पीएम के सामने रखा. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने आपदा से हुए नुकसान पर संवेदनाएं जताई और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्य आज भी जारी है.
मैं हिमाचल प्रदेश की समस्त जनता की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का संकट की इस घड़ी में प्रदेश को केन्द्र से मिल रही सहायता के लिए कोटि कोटि धन्यवाद करता हूँ । https://t.co/wtmhfcxbel
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 26, 2018
Spoke to Himachal Pradesh CM @jairamthakurbjp Ji and Punjab CM @capt_amarinder Singh Ji regarding the flood situation in Himachal Pradesh and Punjab.
Assured all possible support from the Centre in mitigating the situation arising due to heavy rains and floods.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2018
वही पूरे हिमाचल में मंगलवार और बुधवार को दो दिन में 1200 के करीब लोग रेस्क्यू किए गए हैं. इनमें बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट भी शामिल हैं.