Himachal Lok Sabha Election Date: हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर 1 जून को होगी वोटिंग, विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव
Representational Image | PTI

शिमला, 16 मार्च: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद रिक्त हुईं छह विधानसभा सीट पर उपचुनाव एक जून को लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने यहां संवाददाताओं को बताया कि धर्मशाला, सुजानपुर, लाहौल एवं स्पीति, बड़सर, गगरेट और कुटलेहर में उपचुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि उपचुनाव एक जून को आम चुनाव के साथ होंगे.

ये सीट छह बागी कांग्रेस विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद रिक्त हो गईं. ये विधायक विधानसभा में कटौती प्रस्ताव और वित्त विधेयक (बजट) पर मतदान से दूर रहे थे. उन्हें विधानसभा में उपस्थित रहने और सरकार के पक्ष में मतदान करने के लिए पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

बागी कांग्रेस विधायकों में सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजिंदर राणा, इंदर दत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा और देविंदर कुमार भुट्टो शामिल हैं. वे तीन निर्दलीय सहित उन नौ विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने हाल में हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था. अयोग्य ठहराए गए विधायकों ने इस फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील दायर की है और सुनवाई 18 मार्च के लिए सूचीबद्ध है.

 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)