Jharkhand Cabinet Expansion: हेमंत कैबिनेट का विस्तार, JMM, कांग्रेस और RJD से 11 विधायकों ने ली मंत्रिपद की शपथ, जानें उनके नाम

झारखंड में सरकार गठन के बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले, JMM गठबंधन में शामिल पार्टियों से 11 विधायक मंत्री बने. इन विधायकों राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार ने मंत्री पद की शपथ दिलवाई..

(Photo Credits ANI)

Jharkhand Cabinet Expansion : झारखंड में सरकार गठन के बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले, JMM गठबंधन में शामिल पार्टियों से 11 विधायक मंत्री बने. इन विधायकों राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार ने मंत्री पद की शपथ दिलवाई. मंत्री बनने वाले विधायकों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से 6, कांग्रेस से 4 और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से 1 मंत्री ने मंत्री पद की शपथ ली.

JMM से सुदिव्य कुमार सोनू, चमरा लिंडा, हफीजुल हसन, रामदास सोरेन, दीपक बिरुवा, योगेंद्र प्रसाद शपथ ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं कांग्रेस से राधाकृष्ण किशोर, इरफान अंसारी, दीपिका पांडे और शिल्पी नेहा तिर्की तो आरजेडी से संजय प्रसाद यादव को राज्यपाल ने मंत्री पद की शपथ दिलवाई. जो गोड्डा से तीसरी बार विधायक बने हैं. यह भी पढ़े: Jharkhand Election 2024: झारखंड में हेमंत और कल्पना सोरेन की जोड़ी ने किया कमाल, एक्स पर हेमंत ने जनता का जताया आभार

झारखंड में मंत्रीमंडल का हुआ विस्तार

शपथ ग्रहण में सीएम हेमंत सोरेन रहे मौजूद:

राजभवन के अशोक उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे.

हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ ली:

झारखंड चुनाव में JMM गठबंधन को जीत मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में सोरेन के नेतृत्व वाले चार दलों के गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत हासिल की थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार और भाकपा (माले) को दो सीटें मिली थीं.

Share Now

\