असदुद्दीन ओवैसी का अमित शाह पर पलटवार, कहा- वे सिर्फ गृहमंत्री हैं, कोई भगवान नहीं
असदुद्दीन ओवैसी और गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits)

नई दिल्ली. लोकसभा (Lok Sabha) में सोमवार को NIA को ज्यादा ताकत देने वाला संशोधन बिल पेश हुआ. इस दौरान AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) बीच में खड़े हुए और विरोध किया. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी खड़े हुए. शाह ने इस दौरान ओवैसी से कहा कि आपको सुनना ही पड़ेगा. इसी कड़ी में अब असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अमित शाह (Amit Shah) पर पलटवार करते हुए मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो कोई भी भाजपा (BJP) के फैसलों का समर्थन नहीं करता है, वे उन्हें देशद्रोही कहते हैं. क्या उन्होंने  नेशनलऔर एंटी नेशनल की दुकान खोल हुई है?

मीडिया से बातचीत करते हुए ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि अमित शाह (Amit Shah) ने उंगली उठाकर मुझे धमकी दी है, लेकिन वे सिर्फ एक गृहमंत्री हैं, कोई भगवान नहीं. उन्हें पहले नियम पढ़ना चाहिए. यह भी पढ़े-संसद में अमित शाह ने ओवैसी की बोलती की बंद, NIA संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान दी ये सलाह

ज्ञात हो कि NIA संशोधित बिल पर जब सोमवार को लोकसभा में चर्चा शुरू हुई तो इस दौरान मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर और बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह (Satya Pal Singh) ने कहा कि हैदराबाद धमाकों में जब पुलिस ने कुछ अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले संदिग्धों को पकड़ा तो सीधे मुख्यमंत्री ने कमिश्नर से कहा कि ऐसा मत कीजिए वरना आपकी नौकरी चली जाएगी.

भाजपा सांसद के इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आपत्ति जताई. जैसे ही ओवैसी ने बोलना शुरू किया गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि ओवैसी (Asaduddin Owaisi) साहब सुनने की भी ताकत रखिए, जब ए. राजा बोल रहे थे तब आप क्यों नहीं खड़े हुए, ऐसे नहीं चलेगा, सुनना भी पड़ेगा. इसके बाद सदन में हंगामा होना शुरू हो गया.