Hathras Gangrape Case: रणदीप सुरजेवाला बोले-हाथरस में पीड़ित दलित परिवार के नार्को टेस्ट की खबर आदित्यनाथ सरकार के पागलपन का जीता जागता सबूत
उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की घटना के बाद से ही सूबे की बीजेपी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. साथ ही कांग्रेस इस मसले पर पूरी तरह से हमलावर है. मीडिया पर लगी पाबंदी को आज तमाम विवाद के बीच आखिरकार हटा लिया गया है. लेकिन धारा 144 इलाके में लागू रहेगी. कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ सीधा मोर्चा खोला हुआ है. जहां राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल हाथरस के लिए एक बार फिर रवाना होने वाला है.
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर. उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप (Hathras Gangrape Case) की घटना के बाद से ही सूबे की बीजेपी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. साथ ही कांग्रेस इस मसले पर पूरी तरह से हमलावर है. मीडिया पर लगी पाबंदी को आज तमाम विवाद के बीच आखिरकार हटा लिया गया है. लेकिन धारा 144 इलाके में लागू रहेगी. कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ सीधा मोर्चा खोला हुआ है. जहां राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल हाथरस के लिए एक बार फिर रवाना होने वाला है. इसी बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने एक बार फिर हाथरस मामले को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हाथरस में पीड़ित दलित परिवार के नार्को टेस्ट की खबर आदित्यनाथ सरकार के पागलपन का जीता जागता सबूत है.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हाथरस में पीड़ित दलित परिवार के नार्को टेस्ट की खबर आदित्यनाथ सरकार के पागलपन का जीता जागता सबूत है. पीड़ित बेटी का न इलाज हुआ, न न्याय मिला. रात को ढाई बजे पीड़ित बेटी का शव जलाया. पिता को धमकी दी गई. मोबाइल तक छीन लिया.गाँव में मीडिया नही जा सकता. अधर्मी योगी इस्तीफा दो. यह भी पढ़ें-Hathras Gangrape Case: प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार के नार्को टेस्ट का किया विरोध, कहा-धमकाना बंद कीजिए
रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट-
वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती. साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ UP सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं. किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए.