Hathras Gangrape Case: प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार के नार्को टेस्ट का किया विरोध, कहा-धमकाना बंद कीजिए
प्रियंका गांधी (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर. यूपी के हाथरस (Hathras Gangrape Case) में हुई हैवानियत की घटना के बाद से कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष हमलावर है. इस मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) सहित अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तरफ से लगातार बयानबाजी का दौर शुरू है. कांग्रेस इस मसले पर पूरी तरह आक्रामक है. खबर है कि आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी के नेतृत्व में दोबारा हाथरस का रुख करने वाला है. दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर हाथरस मामले को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने पीड़ित परिवार के नार्को टेस्ट का विरोध किया है. साथ ही कहा कि धमकाना बंद कीजिए.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी सरकार नैतिक रूप से भ्रष्ट है. पीड़िता को इलाज नहीं मिला, समय पर शिकायत नहीं लिखी, शव को जबरदस्ती जलाया, परिवार कैद में है, उन्हें दबाया जा रहा है - अब उन्हें धमकी दी जा रही कि नार्को टेस्ट होगा. ये व्यवहार देश को मँजूर नहीं. पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए. यह भी पढ़ें-Hathras Gangrape Case: हाथरस मामले को लेकर सियासत जारी, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक बोले-मुंबई पुलिस से कराई जाए केस की जांच

प्रियंका गांधी का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले कांग्रेस नेता जब हाथरस के लिए निकले थे तो उनके साथ पुलिस वालों ने धक्का-मुक्की की थी. साथ ही कॉलर पकड़कर धकेल दिया था. इस पुरे वाकये का वीडियो और तस्वीरें भी सामने आयी थी. जिसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी थी.