Hathras Gangrape Case: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का सीएम योगी पर बड़ा हमला, कहा-हाथरस जैसी घटनाओं के लिए सिर्फ पुलिस नहीं, उत्तर प्रदेश सरकार भी जिम्मेदार
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर. उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras Gangrape Case) में पीड़िता के साथ हुए गैंगरेप मामले और उसके अंतिम संस्कार को लेकर सूबे की सरकार पर पुलिस दोनों ही निशाने पर है. इस पुरे मामले में राज्य की बीजेपी सरकार (BJP Govt) की तरफ किरकिरी हो रही है. बावजूद इसके पुलिस के रवैये में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. हाथरस केस को लेकर कांग्रेस शुरू से ही हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हाथरस जैसी घटनाओं के लिए सिर्फ पुलिस नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार भी जिम्मेदार है.

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यूपी के लिए ये (हाथरस की घटना) कोई नई बात नहीं है, ये तो यूपी के लिए रोज़ का रूटीन हो गया है। इसमें​ सिर्फ पुलिस जिम्मेदार नहीं है, पुलिस तो एक हिस्सा है. ये वहां का नेतृत्व और उनकी मानसिकता दिखाती है. यह भी पढ़ें-Smriti Irani on Rahul Gandhi: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-हाथरस जाना सियासी नाटक

ANI का ट्वीट-

वहीं आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाथरस जाने की घोषणा की है. राहुल की घोषणा के बाद यूपी पुलिस भी एक्शन में नजर आ रही है. पुलिस ने नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. डीएनडी पर भारी तादात में पुलिस वालों की तैनात की गई है. कांग्रेस मुख्यालय से राहुल गांधी-प्रियंका गांधी के साथ करीब 35 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल निकल चुका है.