हरियाणा: नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हरियाणा में पांच नगर निगमों और समितियों के लिए रविवार को मतदान हो रहा है.....अधिक ठंड होने के कारण मतदान केंद्रों पर केवल कुछ मतदाता ही देखे जा रहे हैं.......
चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) में पांच नगर निगमों (Nagar Nigam) और समितियों के लिए रविवार को मतदान हो रहा है. अधिक ठंड होने के कारण मतदान केंद्रों पर केवल कुछ मतदाता ही देखे जा रहे हैं. चुनाव अधिकारियों ने कहा कि मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू हो गया और यह शाम 4.30 बजे तक जारी रहेगा. हिसार (Hisar), रोहतक (Rohtak), यमुनानगर (Yamunanagar), पानीपत (Panipat) और करनाल (Karnal) पांच नगर निगमों और समितियों के लिए चुनाव हो रहे हैं. मेयर पद के लिए पहली बार सीधे चुनाव होंगे. नगर निगमों और समितियों के 136 वाडरें में कुल 14,01,454 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने कहा कि 7,44,468 पुरुष मतदाता जबकि 656,986 महिला मतदाता हैं. हरियाणा पुलिस ने सुचारू ढंग से चुनाव होने के लिए विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की है. महिला पुलिस अधिकारियों सहित 7,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि देश में नगरपालिका चुनावों के चुनावी इतिहास में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में एक विकल्प के रूप में उपरोक्त में से कोई भी नहीं (नोटा) का बटन पेश किया गया है.
चुनाव के लिए 1,292 मतदान केंद्र हैं जिनमें से 304 संवेदनशील हैं और 166 अति संवेदनशील हैं. यमुनानगर जिले में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र (303) स्थापित किए गए हैं. पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधु ने शनिवार को कहा कि समूचा पुलिस प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: राहुल गांधी के घर बैठक खत्म, रविवार को 12 बजे विधायक दल की बैठक में होगा CM का ऐलान
सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) और विपक्षी इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) अपने-अपने पार्टी चिन्हों के साथ चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस (Congress) ने पार्टी द्वारा समर्थित उम्मीदवार के लिए पार्टी चिन्ह का उपयोग नहीं करने का फैसला किया है. अक्टूबर 2014 से हरियाणा में भाजपा की सरकार है.