
Haryana Nikay Chunav Results 2025: हरियाणा निकाय चुनाव के बाद आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. नतीजें भी आने शुरू हो गए हैं. शुरूआती रुझान में कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेस वहीं कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी भी बढ़त बनाए हुए हैं. हरियाणा निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) या कांग्रेस, कौन मारेगा बाजी. लोगों की निगाहे बनी हुई हैं. क्योंकि दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी भी मैदान में है और वह भी कड़ी टक्कर दे रही है.
हरियाणा निकाय चुनाव के लिए वोटों की गितनी शुरू
हरियाणा में 2 मार्च को 9 नगर निगमों और 40 नगर निकायों के लिए वोट डाले गए थे. मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जीत को लेकर मेहनत कर रही थीं और सभी की तरफ से दावा किया जा रहा था कि उनकी पार्टी निकाय चुनाव में जीतकर आएगी. यह भी पढ़े:Gujarat Local Body Election Results 2025: गुजरात निकाय चुनाव के बाद 68 नगर पालिकाओं के लिए वोटों की गिनती जारी, BJP ने बनाई बढ़त
यहां देखने नतीजें लाइव
हरियाणा के 7 नगर निगमों में मेयर और वार्ड सदस्यों के चुनाव हो रहे हैं, जबकि अंबाला और सोनीपत में मेयर के लिए उपचुनाव हुए हैं। इसके अतिरिक्त, 4 नगर परिषदों और 21 नगरपालिकाओं में प्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव भी हुए थे, पानीपत नगर निगम में मतदान 9 मार्च को हुआ था. मतदान समाप्ति के बाद 12 मार्च यानी आज के ही दिन पानीपत नगर निगम का भी परिणाम जारी किया जाएगा.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वोटों की गिनती को लेकर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, सड़क पर आने-जाने वाले लोगों पर शक होने पर पुलिस तलाशी ले रही है, जिसके बाद उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है,
55 लाख से ज्यादा थे वोटर्स
चुनाव से पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया था कि 55 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे. इनमें लगभग 27 लाख पुरुष, 24 लाख महिलाएं और 184 अन्य मतदाता हैं, और कुल 5126 मतदान केंद्र थे.