
Gujarat Local Body Election Results 2025: गुजरात में रविवार को जूनागढ़ नगरपालिका निगम, 68 नगरपालिका और तीन तालुका पंचायतों के लिए मतदान हुआ था, जिनकी वोटों की आज गिनती हो रही है. अब तक के रुझानों में भाजपा ने 68 नगर पालिकाओं में बढ़त बनाए हुए है. फिलहाल वोटों की गिनती जारी हैं. चुनाव परिणाम के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आने पर बीजेपी के कार्यकर्ता काफी खुश हैं.
नगर पालिका के चुनाव में BJP का शानदार प्रदर्शन
प्रारंभिक रुझानों के अनुसार, भाजपा ने कई वार्डों में शानदार प्रदर्शन किया है. संतान नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 में भाजपा पैनल ने जीत हासिल की, वहीं मंसा नगरपालिका के वार्ड नंबर 1 में भी भाजपा को सफलता मिली। इसके अलावा, भाजपा ने लुनावड़ा और बलसिनोर में भी मजबूत शुरुआत की है, जहां भाजपा पैनल को बढ़त प्राप्त है.संतरामपुर के वार्ड नंबर 1 में भी भाजपा को फायदा हुआ है. यह भी पढ़े: MP Local Body Election Results 2022: MP Tak पर देखें मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनावों के नतीजे
वहीं, कांग्रेस पार्टी खानपुर-कानोड़ तालुका में हुए पंचायत में आगे चल रही है, जबकि भाजपा यहां पीछे चल रही है. खानपुर-कानोड़ तालुका पंचायत को लेकर उम्मीद जताई जा रही हैं यहां से बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ेगा.
भनवाद में भाजपा की ऐतिहासिक जीत
गुजरात में भाजपा ने कई महत्वपूर्ण सीटों पर जीत हासिल की है.भनवाद में भाजपा के सभी 24 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी घोषित हुए हैं. इसके अलावा, भाजपा ने कुतियाना नगरपालिका के वार्ड नंबर 1, वलसाड नगरपालिका और जूनागढ़ के वंथाली में भी जीत हासिल की है.
हालोल नगरपालिका में भाजपा की जीत
हालोल नगरपालिका में भी भाजपा पैनल ने वार्ड नंबर 1 में विजय प्राप्त की है। वहीं खेड़ब्रह्मा में भाजपा के सभी चार उम्मीदवारों ने वार्ड नंबर 1 से जीत दर्ज की। इस तरह, भाजपा ने हालोल नगरपालिका के वार्ड नंबर 1 में भी विजय हासिल की, जिससे उनकी पकड़ और मजबूत हुई है.