MP Local Body Election Results 2022: MP Tak पर देखें मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनावों के नतीजे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits-PTI)

MP Local Body Election Results 2022: मध्य प्रदेश के 8 जिलों में 27 सितंबर को 46 नगरीय निकायों के लिए वोट डालें गए. मतदान का कुल प्रतिशत 73 रहा. सबसे ज्यादा मतदान छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगांव हवेली में 89 फीसदी और सबसे कम बैतूल की नगरपालिका परिषद सारणी में 50 में हुआ. मतदान के बाद वोटों की गिनती आज सुबह 9 बजे शुरू हो रही है.

मतगणना के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना पैदा हो पाए. चुनाव सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतेजाम किये गया है.मतगणना कुल 17 नगरपालिका और 29 नगर परिषद के लिए होगी. इनमें 6 नव-गठित नगर परिषद भी शामिल हैं. सभी निकायों में कुल 814 वार्ड है. मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजों का पल-पल का लाइव उपडेट जानना चाहते हैं तो आप हमारे साथ एमपी तक (MP Tak) पर बने रह सकते हैं. यह भी पढ़े: MP Urban Body Elections 2022 Result: मध्य प्रदेश के 18 जिलों में आज होगी मतगणना, 17 नगरपालिका और 29 परिषदों का होगा फैसला

यहां देखें लाइव:

मतदान के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने बताया है कि 46 नगरीय निकायों में 3397 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे. कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इनमें से नगरीय निकाय खुरई में 21 और बम्हनीबंजर, बैहर, महेश्वर और थांदला में एक-एक पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

सिंह ने जानकारी दी है कि सागर जिले की नगर परिषद करार्पुर में 82 प्रतिशत, नगरपालिका परिषद खुरई में 80.4, गढ़ाकोटा में 67, सिंगरौली की नगर परिषद सरई में 85, बरगवाँ में 82, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार में 77, जयसिंह नगर में 77, नगरपालिका परिषद शहडोल में 69, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवाँ (अमलाई) में 63, नगरपालिका परिषद कोतमा में 70, बिजुरी में 66 फीसदी मतदान हुआ