हिसार में वार्ड-1 से अनिल जैन (आजाद), वार्ड-2 से कविता (बीजेपी), वार्ड-3 से शालू दिवान (आजाद), वार्ड-4 से अनिल कुमार (बीजेपी) जीत गए है.
यमुनानगर नगर निगम में वार्ड-1 से संजय कुमार (निर्दलीय), वार्ड-2 से प्रवीन कुमार (बीजेपी), वार्ड-3 से हरमीन कौर कोहली (निर्दलीय), वार्ड-4 से देवेंद्र सिंह (निर्दलीय), वार्ड-5 से विनय कुमार (निर्दलीय), वार्ड-6 से प्रीति जोहर (बीजेपी), वार्ड-7 से राम आसरा (बीजेपी), वार्ड-8 से विनोद कुमार मारवा (निर्दलीय) विजेता बने है.
रोहतक में वार्ड-1 से कृष्ण कुमार (निर्दलीय), वार्ड-2 सुमन (निर्दलीय), वार्ड-3 से तिलक राज चौहान (बीजेपी), वार्ड-4 से धर्मेंद्र (निर्दलीय), वार्ड-5 से गीता (निर्दलीय) विजयी हुई है.
करनाल नगर निगम में वार्ड-1 से नवीन कुमार (बीजेपी), वार्ड-2 से बलविंदर सिंह (निर्दलीय), वार्ड-3 से परमजीत लाठर (निर्दलीय), वार्ड-4 से नीलम (निर्दलीय), वार्ड-5 से जयभगवान कश्यप (बीजेपी), वार्ड-6 से नीलम देवी (बीजेपी) और वार्ड-7 से सुदर्शन कुमार (आजाद), वार्ड-8 से मेघा भंडारी (बीजेपी), वार्ड-9 से मुकेश कुमार (बीजेपी), वार्ड-10 से वीर विक्रम जीत (बीजेपी), वार्ड-11 से रमनजीत कौर (बीजेपी) और वार्ड-12 से मोनिका गर्ग (बीजेपी) जीते है.
चुनाव आयोग ने रोहतक नगर निगम के चार वार्डों के रिजल्ट जारी कर दिया है. वार्ड एक से कांग्रेस समर्थित कृष्ण सहरावत, वार्ड दो से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से सुमन, वार्ड तीन से बीजेपी प्रत्याशी तिलक राज चौहान और चार से निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्र गुलिया जीत गए हैं.
पानीपत नगर निगम में बीजेपी का जादू चला है. यहां बीजेपी के सभी 9 प्रत्याशी जीत गए है. ताजा जानकारी के अनुसार वार्ड-एक से अनीत रानी, दो से पवन, तीन से अंजलि शर्मा, पांच से अनिल बजाज, छह से रवींद्र, सात से अशोक कटारिया, आठ से चंचल रेवड़ी सहगल, नौ से मीनाक्षी नारंग और दस से रवींद्र भाटियाको जीत मिली है.
हिसार के वार्ड-2 से बीजेपी की कविता केड़िया जीत गई है. कविता ने मेयर उम्मीदवार कृष्ण एरेन की पत्नी सुनिता एरेन 77 वोट से हराया है. वहीं, हिसार के वार्ड एक से निर्दलीय उम्मीदवार टीनू जैन जीते है.
रोहतक के निगम चुनाव में वार्ड दो से सुमन रानी जीत गई है. सुमनव् को सांसद राजकुमार सैनी ने अपना समर्थन दिया था.
लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी बीजेपी के लिए यह एक तरह से परीक्षा है. महापौर तथा नगर निगम एवं नगरपालिका सदस्यों के लिए 136 वार्डों में वोटो की गिनती जारी है.
चंडीगढ़: हरियाणा में पांच नगर निगमों और समितियों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है. कडकडाती ठंड में रविवार को सूबे में 70 फीसदी मतदान हुआ था. जिन पांच नगर निगमों के लिए मतदान हो रहा है वह हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर हैं जबकि दो नगरपालिकाओं में फतेहाबाद में जाखल मंडी और कैथल में पुंडरी शामिल हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे अधिक मतदान जाखल मंडी नगर परिषद में हुआ है जहां 89.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया था कि कुल 14,01,454 मतदाता वोटिंग के लिए पात्र हैं जिसमें से 7,44,468 पुरुष और 6,56,986 महिलाएं हैं. महापौर तथा नगर निगम एवं नगरपालिका सदस्यों के लिए यह मतदान 136 वार्डों में हो रहा है.
अगले वर्ष होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी बीजेपी के लिए यह एक तरह से परीक्षा है जो कि स्थानीय निकाय चुनाव पार्टी के चिह्न पर लड़ रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इन चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए काफी प्रचार किया है.
विपक्षी खेमे से बसपा ने भी इस चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने चुनाव में पार्टी चिह्न का इस्तेमाल नहीं करने का निर्णय किया था. वह चुनाव मैदान में उतरे कुछ निर्दलीयों का समर्थन कर रही है.
पहली बार पांच नगर निगमों के लिए महापौर सीधे चुने जाएंगे। पहले पार्षद महापौर का चयन करते थे. इसके अलावा हरियाणा के निर्वाचन आयोग ने नोटा विकल्प का इस्तेमाल एक ‘‘काल्पनिक उम्मीदवार’’ के लिए करने का निर्णय किया है. इससे विजेता उम्मीदवार के लिए, नोटा के लिए डाले गए मतों से अधिक वोट प्राप्त करना जरूरी हो गया है.