Seema Trikha On Education: शिक्षा पर राजनीति करने वालों पर बरसी हरियाणा की मंत्री सीमा त्रिखा, कहा- ये गलत है
Photo Credit: X

Seema Trikha On Education:  हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने शिक्षा पर राजनीति करने को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शिक्षा पर राजनीति कर रही है, लेकिन पहले उसे यह जवाब देना होगा कि उसने अपने कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में क्या किया. कांग्रेस पार्टी को पहले यह बताना चाहिए कि आखिर यह लाखों फर्जी विद्यार्थी कहां से आ गए. मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस के पास मेरे सवाल का जवाब नहीं है और रही बात बीजेपी की, तो कांग्रेस के लोग इस बात को कान खोलकर सुन लें कि हमारी सरकार शिक्षा प्रणाली को सुदृढ करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है.

हम शिक्षा प्रणाली को दुरुस्त कर रहे हैं, ताकि हमारे समाज का कोई भी व्यक्ति शिक्षा से वंचित ना रह जाए. ये बातें शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने बुधवार को रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण एवं सम्मेलन कार्यक्रम में कही. शिक्षा मंत्री ने कहा, “राजनीति के लिए हमारे पास कई विषय हैं, लेकिन वर्तमान में जिस तरह से कुछ लोग शिक्षा पर राजनीति कर रहे हैं, वो किसी भी सूरत में उचित नहीं है. शिक्षा गंगा के समान है, जो निरंतर बहती है और इस पर राजनीति उचित नहीं है. यह भी पढ़ें: Sunil Kumar’s Strict Action: बिहार के सभी कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण करने का आदेश दिया है- मंत्री सुनील कुमार

रही बात कांग्रेस की, तो मैं दावे के साथ एक बात कह सकती हूं कि इस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए आज तक शिक्षा के क्षेत्र में एक काम भी ढंग से नहीं किया. इन लोगों को सिर्फ और सिर्फ राजनीति करने से मतलब है, लेकिन इससे इन लोगों का बिल्कुल भी हित नहीं होगा. शिक्षा को लेकर हमारी सरकार केंद्र से लेकर राज्य तक गंभीर है. शुरू से ही शिक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है.” उन्होंने आगे कहा, “हमारी पार्टी शिक्षा पर कभी राजनीति नहीं करती और ना ही कभी करेगी. मेरा मानना है कि किसी भी दल के नेता को शिक्षा पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

यह किसी भी लिहाज से उचित नहीं है और जिन लोगों को यह उचित लगता है, उन्हें एक दफा आत्मचिंतन करना चाहिए. मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस ऐसा बिल्कुल भी करने वाली नहीं है. वो सिर्फ और सिर्फ उंगली उठाना जानती है, ना कि आत्मचिंतन करना.” उन्होंने कहा, “हमारी सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने की दिशा में काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी. जिन लोगों को ऐसा लगता है कि बीजेपी के लिए शिक्षा प्राथमिक विषय नहीं है, वो जरा इस गलतफहमी को अपने जेहन से निकाल लें.