Anil Vij Corona Positive: हरियाणा के स्वास्थ मंत्री अनिल विज कोरोना से संक्रमित, 15 दिन पहले लगवाया था Covaxin का टीका
अनिल विज (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़, 5 दिसंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या सामने आ रही है. इसी बीच हरियाणा के स्वास्थ मंत्री अनिल विज कोरोना (Haryana Health Minister Anil Vij) से संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. विज ने 15 दिन पहले कोवैक्सीन परीक्षण में बतौर वालंटियर शामिल होकर टीका लगवाया था.

हरियाणा के स्वास्थ मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हूं. इसलिए जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं. उन्हें सलाह देता हूं कि वे अपना कोरोना का टेस्ट कराएं. कोरोना महामारी के मद्देनजर भारत बायोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की दवा कोवैक्सीन के थर्ड फेज का ट्रायल चल रहा है. यह भी पढ़ें-हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल वीज का बयान, प्लाज्मा थेरेपी का नहीं करेंगे इस्तेमाल

अनिल विज का ट्वीट-

वहीं केंद्रीय स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बताया कि भारत में 136 दिनों बाद कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर 4.10 लाख के नीचे पहुंचे. वहीं भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 96 लाख के पार चली गई है. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से 1 लाख 39 हजार 700 लोगों की जान गई है. अच्छी खबर यह है कि 90 लाख 58 हजार 823 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं.