Haryana: हिमाचल प्रदेश दौरे पर बीमार हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
मनोहर लाल खट्टर (Photo Credits: Facebook)

चण्डीगढ़, 14 नंवबर: हरियाणा (Haryana) के मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khatter) को शनिवार यानि आज तबीयत खराब होने की वजह से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में भारतीय कराया गया. बताया जा रहा है कि उन्हें हिमाचल प्रदेश के दौरे पर अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. जिसके बाद उन्हें आईजीएमसी में चेकप के लिए भर्ती किया गया.

वहीं आईजीएमसी के प्रधानाचार्य रजनीश पठानिया (Rajneesh Pathania) ने मनोहर लाल खट्टर के स्वास्थ के बारे में बात करते हुए बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्होंने अपना यहां रूटीन चैकअप करवाया और उसके पश्चात् वो पीटरहॉफ (Peterhoff) के लिए रवाना हो गए. उन्हें सांस लेने में थोड़ी सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

यह भी पढ़ें- हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से की ग्रीन दिवाली मनाने की अपील, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लोगों का किया अभिवादन

बता दें कि बीते शुक्रवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर शिमला पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरे पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) से मुलाकात की. दोनों नेताओं के इस मिलन समारोह के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) भी मौजूद रहे.

इस मिलन समारोह के दौरान उन्होंने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं. खबरों के अनुसार सीएम मनोहर लाल खट्टर दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश प्रदेश गए हैं.