Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में INLD और BSP के साथ हुआ गठबंधन, चुनाव में जीत मिलने पर अभय सिंह चौटाला होंगे प्रदेश के सीएम!

हरियाणा में आगमी चुनाव को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के साथ गठबंधन हो गया. प्रदेश की 90 सीटों में बीएसपी 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

(Photo Credits Twitter)

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. राजनीतिक पार्टियां चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अभी से ही गुणा गणित में जुट गई है. इसी कड़ी में प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव  को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के महासचिव अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने ऐलान किया है कि प्रदेश में उनकी पार्टी बीएसपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

दोनों पार्टियों में हुए गठबंधन में प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में बीएसपी 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी सीटों पर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.  बीएसपी से गठबंधन के बाद अभय चौटाला ने कहा कि ये गठबंधन स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि लोगों की इच्छाओं के अनुसार किया गया है. अभय चौटाला इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस पर  निशाना  भी साधा. यह भी पढ़े: Haryana Assembly Shayari VIDEO: हरियाणा विधानसभा में CM मनोहर लाल और नेता प्रतिपक्ष हुड्डा के बीच शायराना भिड़ंत, हंसी नहीं रोक पाए स्पीकर

INLD से गठबन्धन होने के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट किया. एक्स पर लिखा,  बहुजन समाज पार्टी व इण्डियन नेशनल लोकदल मिलकर हरियाणा में होने वाले विधानसभा आमचुनाव में वहाँ की जनविरोधी पार्टियों को हराकर अपने नये गठबन्धन की सरकार बनाने के संकल्प के साथ लड़ेंगे, जिसकी घोषणा मेरे पूरे आशीर्वाद के साथ आज चण्डीगढ़ में संयुक्त प्रेसवार्ता में की गयी.

हरियाणा में BSP-INLD के बीच हुआ गठबंधन:

जीत मिलने पर अभय चौटाला होंगे प्रदेश के सीएम: 

वहीं मायावती के उत्तराधिकारी और बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि अगर प्रदेश में सरकार बनती है तो अभय चौटाला सीएम बनाए जाएंगे. यह गठबंधन विधान सभा चुनाव तक सीमत नहीं रहेगा बाकी अन्य चुनाव भी एक साथ लड़े जाएंगे.

जाने पिछले चुनाव में किसे कितनी मिली सीटें:

मौजूदा समया में प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. पिछले चुनाव में भाजपा को 40, जेजेपी 10, कांग्रेस 31 हजकां 2, बसपा 1, शिअद को एक सीट पर जीत मिली थी, वहीं चुनाव में 5 निर्दलीय भी जीतने में कामयाब हुए थे.

Share Now

\