Haryana AAP Candidates List: हरियाणा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की 19 उम्मीवारों की 6वीं सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट
(Photo Credits FB)

Haryana AAP Candidates List: आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 19 नाम शामिल हैं. जिन्हें आम आदमी पार्टी ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा हैं. जो विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे.

हरियाणा में विधानसभा के कुल 90 सीटें हैं. ऐसे में आप की तरफ से अब तक जारी उम्मीदवारों की सूची में 89 लोगो के नामों की घोषणा हो चुकी हैं. आप को सिर्फ एक और उम्मीदवार के नाम का ऐलान करना बाकी है. यह भी पढ़े: Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों के नामों की चौथी सूची जारी की

आप ने जारी की 6वीं सूची:

आम आदमी पार्टी ने इस सूची में जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया है, उनके चयन को लेकर पार्टी ने उम्मीद जताई है कि ये नेता अपने क्षेत्रों में पार्टी के मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे और चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे.

कांग्रेस ने जारी की 40 उम्मीदवारों की सूची:

वहीं कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार देर रात 40 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. इसमें पंचकुला से चंद्रमोहन, अम्बाला शहर से चौधरी निर्मल सिंह, मुलाना (एससी) से पूजा चौधरी, जगाधरी से अकरम खान और यमुनानगर से रमन त्यागी को टिकट दिया गया है.

5 अक्तूबर को मतदान:

कांग्रेस ने पहली सूची में 32 और दूसरी सूची में नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इस प्रकार अब तक वह 90 में से 81 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। राज्य में 5 अक्टूबर को एक चरण में मतदान होना है. नामांकन का 12 सितंबर को आखिरी दिन है. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.