हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट (Baroda Assembly Seat) के लिए हुए उपचुनाव (Haryana Bypoll Results 2020) में बीजेपी (BJP) को पटखनी देते हुए कांग्रेस (Congress) ने फिर बाजी मार ली है. कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज (Indu Raj Narwal) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पहलवान योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) को शिकस्त दी है. काउंटिंग के दौरान योगेश्वर दत्त 20 वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस उम्मीदवार के मुकाबले 10,000 से अधिक मतों से पीछे थे. बरोदा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी लेकिन 12300 वोटों से योगेश्वर दत्त को हार मिली.
बता दें कि हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक कृष्णा हुड्डा के निधन के बाद खाली हुई थी. बीजेपी ने यहां ओलंपियन रेसलर योगेश्वर दत्त को, कांग्रेस ने सोनीपत जिला परिषद के पूर्व सदस्य इंदु राज को और इनेलो ने जोगिंदर मलिक को मैदान में उतारा था. इसके अलावा कई अन्य प्रतिद्वंद्वी मैदान में थे. कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज ने पहले ही राउंड से जो बढ़त बनाई उसे अंत तक कायम रखा और उसका पीछा योगेश्वर दत्त नहीं कर पाए.
कुमारी शैलजा का ट्वीट:-
बरोदा की जनता ने किसान-मजदूर विरोधी ताकतों को अपने फैसले से करारा जवाब दिया है।
भाई इंदुराज नरवाल की जीत किसानों और मजदूरों की जीत है।
बरोदावासियों को मैं विश्वास दिलाती हूँ कांग्रेस पार्टी आपके विश्वास पर खरी उतरेगी।#BarodaByElectionResult #BarodaBypoll
— Kumari Selja (@kumari_selja) November 10, 2020
इस उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार खड़े हुए थे। 3 नंवबर को वोटिंग हुई। वोटिंग में 68.57 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कांग्रेस के कृष्ण हुड्डा ने 2009, 2014 और 2019 में यहां लगातार तीन बार जीत दर्ज की थी. कांग्रेस विधायक कृष्ण हुड्डा का इसी साल अप्रैल में निधन हो गया था. इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर बीजेपी ने योगेश्वर दत्त पर दांव खेला था. लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.