हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Haryana Assembly Elections 2019) के लिए मतदान एक चरण में 21 अक्टूबर को होगा. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. दरअसल, निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शनिवार को महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Maharashtra and Haryana Assembly Elections) के कार्यक्रम की घोषणा की. महाराष्ट्र में भी 21 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. बहरहाल, एबीपी न्यूज और सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी (BJP) की शानदार वापसी होने जा रही है. हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. ओपिनियन पोल के अनुसार, बीजेपी के खाते में 78 सीटें आ सकती हैं.
ओपिनियन पोल के मुताबिक, कांग्रेस (Congress) को आठ सीटों पर जीत हासिल हो सकती है तो वहीं, जननायक जनता पार्टी (JJP) को एक सीट मिल सकती है. इसके अलावा अन्य के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं. उल्लेखनीय है कि साल 2014 में बीजेपी ने हरियाणा की 90 में से 47 सीटें जीती थी. वहीं, आईएनएलडी ने 19, कांग्रेस ने 15, हरियाणा जनहित कांग्रेस ने दो, बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने एक और अन्य के खाते में पांच सीटें आई थीं. यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Elections 2019 ABP News Opinion Poll: महाराष्ट्र में एनडीए की होगी वापसी, बीजेपी-शिवसेना को इतने सीटों पर मिलेगी जीत.
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मई में बीजेपी को केंद्र में दूसरी बार मिली सत्ता के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार के प्रमुख मुद्दों में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने का फैसला भी होगा.