हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: बीजेपी के ये दिग्गज हार के कगार पर, कई मंत्रियों को भी जनता ने नकारा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती हो रही है. हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. खबर लिखे जाने तक इनमें से 38 सीटों के चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं जबकि बाकी के 52 सीटों में से बीजेपी 23 और कांग्रेस 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

मनोहर लाल खट्टर (Photo Credits -IANS)

Haryana Assembly Election Results 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती (Counting of Votes) हो रही है. हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. खबर लिखे जाने तक इनमें से 55 सीटों के चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं जबकि बाकी के 35 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (BJP) 18 और कांग्रेस (Congress) 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बहरहाल, हरियाणा चुनाव में मनोहर लाल खट्टर सरकार (Manohar Lal Khattar) के कई मंत्री को शिकस्त का सामना करना पड़ा है जबकि कई मंत्री (Ministers) पीछे चल रहे हैं.

हरियाणा में खट्टर सरकार के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) नारनौंद विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें जननायक जनता पार्टी (JJP) राम कुमार गौतम ने 12,029 वोटों से हराया. इसके साथ ही कला और संस्कृति, महिला व बाल विकास मंत्री कविता जैन सोनीपत विधानसभा सीट से चुनाव हार गई हैं. उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंदर पंवार ने 32878 वोटों से हराया. यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 नतीजे: सूबे में सभी पार्टियों का फंसा पेच, सरकार बनाने के ये हैं 3 ऑप्शन.

हरियाणा के मंत्री कृष्ण कुमार बेदी को शाहबाद सीट से जेजेपी के राम करण ने 37,127 मतों से हराया. वहीं, हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला तोहाना सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें जेजेपी के उम्मीदवार देवेंदर सिंह बबली ने 52302 वोटों से हराया.

कृषि, विकास और पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनकड़ अपनी बादली सीट से कांग्रेस के कुलदीप वत्स से पीछे चल रहे हैं. शिक्षा और भाषा मंत्री राम बिलास शर्मा अपनी महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह से पीछे चल रहे हैं. परिवहन मंत्री किशन लाल पंवार इसराना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बलबीर सिंह से पीछे चल रहे हैं.

Share Now

\