Haryana Assembly Election 2019: हरियाणा में JJP और BSP एक साथ, चुनाव के लिए मिलाया मायावती से हाथ
जेजेपी ने रविवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. 50 सीटों पर जेजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी वहीं बीएसपी 40 सीटों पर लड़ेगी.
हरियाणा (Haryana) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को लेकर जननायक जनता पार्टी (JJP) ने बड़ा ऐलान किया है, जेजेपी ने रविवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने यह ऐलान किया है. चौटाला ने कहा कि 50 सीटों पर जेजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी वहीं बीएसपी 40 सीटों पर लड़ेगी. हरियाणा में विधानसभा कि 90 सीटें हैं.
इस प्रेस कांफ्रेंस में दुष्यंत चौटाला ने यह स्पष्ट नहीं किया कि दोनों पार्टियों के तरफ से किसे मुख्यमंत्री का चेहरा चुना गया है. उन्होनें कहा दिवंगत चौधरी देवी लाल की जयंती के मौके 25 सितंबर को हरियाणा में दोनों पार्टियों द्वारा की जाने वाली रैली का आयोजन कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- मायावती ने पार्टी में किया भारी फेरबदल, मुनकाद अली को बनाया BSP उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष
जेजेपी और बीएसपी साथ लड़ेंगी चुनाव-
इस दौरान चौटाला ने राज्य की जनता को भरोसा दिया कि यदि वे सत्ता में आते हैं तो वो सरकार इन दोनों पार्टियों की नहीं बल्कि जनता की सरकार की मिसाल पैदा करेगी. उन्होंने कहा वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरने के लिए काम करेंगे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी भी अपनी कमर कस चुकी है. बीते शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा की कमान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपते हुए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. साथ ही उत्तर प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.
बता दें, दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक हो सकते हैं. हालांकि, चुनाव आयोग की तरफ से अभी इसको लेकर कोई तारीख जारी नहीं की गई है.