नई दिल्ली, 1 जनवरी, 2021. कोरोना संकट (COVID-19 Pandemic) के बीच साल 2020 खत्म हो गया है. इसके साथ ही नए साल (Happy New Year 2021) का आगाज हो गया है. नव वर्ष अच्छा जाए यही कामना हर कोई कर रहा है. पिछला साल कोरोना, लॉकडाउन में ही बीता है. इसके साथ ही आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान भी हुआ है. ऐसे में नए साल में अच्छा होने की उम्मीद सभी कर रहे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), नितिन गड़करी सहित इन नेताओं ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि आपको 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह साल अच्छा स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि ला सकता है. साथ ही आशा और कल्याण की भावना प्रबल हो सकती है. यह भी पढ़ें-Happy New Year 2021: कोरोना महामारी के बीच हुआ नए साल का आगाज, नाइट कर्फ्यू के चलते जश्न रहा फीका
पीएम मोदी का ट्वीट-
Wishing you a happy 2021!
May this year bring good health, joy and prosperity.
May the spirit of hope and wellness prevail.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2021
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि नया साल है, नया गीत है, आशाओं ने आज फिर ली अंगड़ाई. आओ मिलकर कदम बढ़ाएं, पुन: संकल्पों ने मीठी धुन बजाई, साथ से साहस बढ़ा और मानवता मुस्काई, आप भी सदा मुस्कायें, नव वर्ष पर आत्मीय बधाई. नव वर्ष की आप सभी को शुभकामनाएं.
नया साल है, नया गीत है,
आशाओं ने आज फिर ली अंगड़ाई।
आओ मिलकर कदम बढ़ाएं,
पुन: संकल्पों ने मीठी धुन बजाई,
साथ से साहस बढ़ा और मानवता मुस्काई,
आप भी सदा मुस्कायें, नव वर्ष पर आत्मीय बधाई।
नव वर्ष की आप सभी को शुभकामनाएं! #HappyNewYear2021
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 1, 2021
नितिन गड़करी का ट्वीट-
I wish that the new year brings hope and happiness to all. #HappyNewYear2021
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 1, 2021
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि नववर्ष के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूँ कि नववर्ष 2021 आप सभी के लिए मंगलमय हो एवं आप एक नवीन ऊर्जा एवं दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य प्राप्ति करते हुए प्रगति पथ पर सदैव अग्रसर रहें.
सचिन पायलट का ट्वीट-
नववर्ष के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं कामना करता हूँ कि नववर्ष 2021 आप सभी के लिए मंगलमय हो एवं आप एक नवीन ऊर्जा एवं दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य प्राप्ति करते हुए प्रगति पथ पर सदैव अग्रसर रहें। pic.twitter.com/xsp4EDEe3j
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 31, 2020
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि नया साल नए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए नई सोच और नई ऊर्जा के साथ काम करने का अवसर है. ईश्वर से कामना है कि नए वर्ष में देश और प्रदेश को कोविड-19 महामारी एवं आर्थिक संकट सहित अन्य चुनौतियों से मुक्ति मिले और हम सभी के जीवन में खुशहाली एवं सकारात्मकता आए.
अशोक गहलोत का ट्वीट-
नया साल नए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए नई सोच और नई ऊर्जा के साथ काम करने का अवसर है। ईश्वर से कामना है कि नए वर्ष में देश और प्रदेश को कोविड-19 महामारी एवं आर्थिक संकट सहित अन्य चुनौतियों से मुक्ति मिले और हम सभी के जीवन में खुशहाली एवं सकारात्मकता आए।#NewYear2021
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 31, 2020
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नए साल की बधाई देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! वर्ष 2021 हमारे देश, समाज और हम सभी के जीवन में समृद्धि व प्रसन्नता लाए व सभी को स्वस्थ रखे.