Happy New Year 2021: ब्रिटेन समेत दूसरे देशों में फैले कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने की वजह से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू सहित देश के कई शहरों में जश्न फीक रहा. हालांकि लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने घरों से बाहर निकलना चाहते थे. लेकिन सरकार के बंदिश के चलते वे बाहर नहीं निकल सके और मजबूर होकर नए साल का जश्न लोगों ने अपने घरो में सेलिब्रेट किया. नाइट कर्फ्यू के चलते शहर जरूर रोशनी से जगमगाते हुए दिखे लेकिन ज्यादातर राज्यों की सड़के सूनी रही. कोरोना महामारी के चलते कर्फ्यू नहीं लगा होता तो यही सड़कें पूरी रात लोगों से भरी रहती और पांच सितारा होटल के अंदर के या बाहर नए साल का जश्न मनाते नजर आते.
कोरोना के नए स्टेन को लेकर सबसे पहले महाराष्ट्र और कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू लगा. इसके बाद अन्य राज्यों ने नए साल के जश्न को लेकर 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी सुबह तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया. जिसमें दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु, जम्मू- कश्मीर, केरल, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्य शामिल हैं. सरकार और प्रशासन की तरफ से गुजारिश की गई कि लोग कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस साल नया साल अपने परिवार के बीच घर पर ही मानाये और सरकार का सहयोग करें. यह भी पढ़े: New Year 2021: नए साल के स्वागत में रोशनी से नहाई दिल्ली और मुंबई, देखें तस्वीरें
बेंगलुरू में नए साल के जश्न प सड़कों पर पसरा सन्नाटा
Karnataka: Visuals from MG Road (photo 1), Brigade Road (photo 2) Church Street (photo 3) in Bengaluru.
Restrictions under Section 144 of CrPC have been imposed in Bengaluru, which will remain in effect till 6 am of January 1. #NewYearEve pic.twitter.com/g4heNj3DG9
— ANI (@ANI) December 31, 2020
ANI Tweet:
Himachal Pradesh: Police make announcement, asking people to clear Ridge area of Shimla as night curfew takes effect from 10 pm.
Night curfew has been imposed in Shimla, Kangra, Mandi & Kullu between 10 pm and 6 am. #NewYear2021 pic.twitter.com/xRygGIRdXr
— ANI (@ANI) December 31, 2020
नए कोरोना स्टेन के साथ ही कोरोना के प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 28 दिसंबर को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को परामर्श जारी कर कहा था कि वे स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगा सकते हैं, जिनमें नाइट कर्फ्यू लागू करना भी शामिल है. मंत्रालय ने कहा था कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए स्थिति का आकलन कर वे ऐसा कर सकते हैं. गृह मंत्रालय के इस आदेश के बाद भी कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगाया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ,उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने, कोविड-19 महामारी के बीच इस कठिन समय में सभी से एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील करते हुए, नए साल 2021 की शुभकामनाएं दी हैं. एक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा, नए साल के अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रह रहे सभी साथी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. नव वर्ष एक नई शुरूआत करने का अवसर प्रदान करता है और व्यक्तिगत और सामूहिक विकास के लिए हमारे संकल्प पर जोर देता है. कोविड-19 स्थिति से पैदा होने वाला यह कठिन समय हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का है. (इनपुट आईएएनएस)