PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी पहुंचे अहमदाबाद, थोड़ी देर में कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे (Photo Credit : PMO Twitter)

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से गुजरात और मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे गुजरात में 14,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. केजरीवाल ने ‘कंस के वंशज’ बयान देकर यादवों का अपमान किया: भाजपा ओबीसी मोर्चा

पीएम मोदी थोड़ी देर में मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ ही दो मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे. बताया जा रहा है कि यहां पीएम बहुचराजी में जनसभा भी करेंगे. इस जनसभा के बाद पीएम मोदी मोढेरा में सोलर विलेज प्लांट का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद मोढेरा में लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी इन दोनों कार्यक्रमों के बाद मोढेरा में कुल देवी मोढेश्वरी माता के दर्शन के लिए जाएंगे. प्रधानमंत्री दूधसागर डेयरी के एक पाउडर प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे बहुचराजी के लिए रवाना होंगे और बहुचराजी मंदिर पहुंचकर 200 करोड़ रुपये के नवीन प्लांट का लोकार्पण करेंगे. फिर गांधीनगर लौटकर राजभवन में रात्रि विश्राम के लिए रुकेंगे.

मोढेरा को आज पीएम मोदी द्वारा पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया जाएगा. इससे पहले एक स्थानीय जयदीप भाई पटेल ने बताया कि सोलर पैनल फायदेमंद रहे हैं. पहले हम बिजली के लिए 2000 रुपये का भुगतान करते थे, लेकिन अब मैं 300 रुपये का भुगतान कर रहा हूं. हमने सौर पैनल लगाने के लिए कुछ भी भुगतान नहीं किया.

गुजरात दौरे के बाद महाकाल मंदिर के 'महाकाल लोक' का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्तूबर को उज्जैन जाएंगे. वे वहां एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का उज्जैन दौरा करीब तीन घंटे का बताया जा रहा है.