Vijay Rupani Resigns: गुजरात में बड़ा सियासी उलटफेर, विजय रुपाणी ने सीएम पद से दिया इस्तीफा
सीएम विजय रूपाणी (Photo Credits: PTI)

गुजरात (Gujarat) में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. विजय रुपाणी ने कुछ देर पहले ही राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी को आभार व्यक्त करता हूं.सीएम पद से अचानक हटने के बाद रूपाणी ने कहा, "पार्टी मुझे जो भी भूमिका देगी, मैं उसमें सेवा करने के लिए तैयार हूं." उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के लिए प्रतिबद्ध हैं. West Bengal by-Election 2022: भवानीपुर उपचुनाव में ममता बनर्जी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार नहीं उतारेगी.

विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात में राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं. बता दें कि रूपाणी ने विधानसभा चुनाव से 15 महीने पहले यह बड़ा फैसला लिया. गुजरात में अगले साल दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले विजय रुपाणी का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा काफी चौंकाने वाला है.

पार्टी का जताया आभार 

इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने कहा, 'बीजेपी ने मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री जैसी अहम जिम्मेदारी दी. मैंने इस दायित्व को अच्छी तरह से निभाते हुए अपने कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में गुजरात ने आगे बढ़ते हुए नए आयामों को छुआ है.'

इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी वे उसे निभाएंगे.  उन्होंने कहा, संगठन और विचारधारा आधारित दल होने के नाते भारतीय जनता पार्टी की यह परंपरा है कि समय के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व भी बदलते रहे हैं. यह हमारी पार्टी की विशेषता है. अब मुझे पार्टी द्वारा जो भी जवाबदारी दी जाएगी उसका मैं संपूर्ण दायित्व और नई ऊर्जा के साथ पूरा करूंगा.'

रिपोर्ट्स की मानें तो अब नए नेतृत्व के साथ बीजेपी गुजरात में अगला चुनाव लड़ने जा रही है. विजय रुपाणी के बाद नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है.