Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात में आज 15 नए चेहरों के साथ भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट का होगा विस्तार, देखें पूरी लिस्ट
(Photo : X)

Gujarat Cabinet Expansion Today: गुजरात की राजनीति में आज एक बड़ा दिन है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज सुबह 11:30 बजे अपनी नई कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बार मंत्रिमंडल में 25 सदस्य हो सकते हैं, जिनमें कई नए चेहरों को मौका मिलने की उम्मीद है. यह पूरा कार्यक्रम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में होगा.

दिलचस्प बात यह है कि इस फेरबदल से ठीक एक दिन पहले, यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बाकी सभी 16 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इससे साफ हो गया था कि बीजेपी इस बार गुजरात सरकार में बड़े बदलाव करने जा रही है.

कैसा होगा नया मंत्रिमंडल?

सूत्रों के मुताबिक, नई कैबिनेट में करीब 15 नए विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं, पुराने मंत्रियों में से लगभग 6 चेहरों को फिर से मौका मिलने की संभावना है. इस तरह, नए और अनुभवी नेताओं का एक मिला-जुला मंत्रिमंडल देखने को मिल सकता है.

ये हो सकते हैं नए चेहरे:

  • जीतूभाई वाघानी
  • अर्जुन मोढवाडिया
  • डॉ. प्रद्युम्न वाजा
  • नरेश पटेल
  • रिवाबा जडेजा
  • अल्पेश ठाकोर
  • प्रवीण माली
  • अनिरुद्ध दवे/अमित ठाकर
  • रमेश सोलंकी
  • उदय कानगढ़
  • जयराम गावित
  • पीसी बरंडा
  • कांतिभाई अमृतिया
  • दर्शना वाघेला

इन पुराने मंत्रियों को मिल सकता है फिर मौका:

  • ऋषिकेश पटेल
  • कनुभाई देसाई
  • कुंवरजी बावलिया
  • बलवंतसिंह राजपूत
  • हर्ष संघवी
  • प्रफुल्ल पनसेरिया

नड्डा और शाह की मौजूदगी में शपथ ग्रहण

इस बड़े कार्यक्रम के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम को ही गांधीनगर पहुंच गए थे और उन्होंने मुख्यमंत्री पटेल के साथ बैठक भी की. ऐसी भी खबरें हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

जगदीश विश्वकर्मा क्यों नहीं बनेंगे मंत्री?

हाल ही में राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा को सीआर पाटिल की जगह गुजरात बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. बीजेपी में "एक व्यक्ति, एक पद" की नीति है. इसी वजह से अब उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाएगा. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं, और नियम के मुताबिक, राज्य में मुख्यमंत्री समेत कुल 27 मंत्री ही बनाए जा सकते हैं.