Digvijay Singh Attacks MP Govt: दिग्विजय सिंह ने स्थानीय लोगों को सरकारी नौकरी देने के CM शिवराज के फैसले पर कही ये बड़ी बात

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने सूबे की सरकारी नौकरी को लेकर फैसले किया है कि वे स्थानीय लोगों को दी जाएगी. इस फैसले का जहां एक तरफ स्वागत किया गया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस इसे लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस कांग्रेस दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है.

दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान और (Photo Credits-PTI)

भोपाल, 26 अगस्त. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj  Government) ने सूबे की सरकारी नौकरी (Govt Jobs in Madhya Pradesh) को लेकर फैसले किया है कि वे स्थानीय लोगों को दी जाएगी. इस फैसले का जहां एक तरफ स्वागत किया गया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) इसे लेकर राज्य की बीजेपी (BJP) सरकार पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस कांग्रेस दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब तक गजट नोटिफिकेशन नहीं निकलेगा हमें विश्वास नहीं होगा.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में हमारा तो ये एक नियम था, शिवराज सिंह ने अपने ससुराल वालों को मदद करने के लिए ये नियम तोड़ा था. जब तक गजट नोटिफिकेशन नहीं निकलेगा हमें विश्वास नहीं होगा. यह भी पढ़ें-Govt Jobs in Madhya Pradesh: शिवराज सिंह चौहान बोले- अब एमपी के लोगों को ही मिलेंगी मध्य प्रदेश की सरकारी नौकरियां

ANI का ट्वीट-

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सरकारी नौकरी सिर्फ सूबे के युवाओं को देने के फैसले का बीजेपी ने स्वागत किया है. इसके साथ ही इसे ऐतिहासिक बताया है. इससे पहले एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने शिवराज सरकार के इस फैसले पर कहा है कि कहीं यह सिर्फ घोषणा और छलावा न साबित हो.

Share Now

\