नयी दिल्ली: राज्यसभा में शनिवार को कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उसने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की. कांग्रेस के नीरज डांगी ने उच्च सदन में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फरवरी में ही सरकार को कोविड-19 के खतरे को लेकर आगाह कर दिया था. लेकिन सरकार ने उस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस संबंध में सुझाव दे रही थी लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं थी.
डांगी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण देश में हालत गंभीर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव हो रहे थे और सरकार राजनीति में लगी हुयी थी. उन्होंने कहा कि सरकार महामारी से निपटने की तैयारियों के बदले अमेरिकी राष्ट्रपति की अगवानी में लगी हुयी थी.
वह महामारी (संशोधन) विधेयक, 2020 पर सदन में हुयी चर्चा की शुरूआत कर रहे थे. यह भी पढ़े:Agriculture Reform Bill 2020: कांग्रेस नेता का दावा, कृषि विधेयक कॉर्पोरेट संस्कृति को बढ़ावा देगा
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार तैयारियों के बदले राज्यों में सरकारों को गिराने में लगी थी. मध्य प्रदेश में उन्हें सफलता भी मिल गयी लेकिन राजस्थान में उनके प्रयास नाकाम हो गए. उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना किसी तैयारी के और बिना किसी सलाह-मशविरा के पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया. इस ‘‘तुगलकी’’ फरमान ने देश को चौपट कर दिया. डांगी ने कहा कि इस फैसले के कारण इतने बड़े स्तर पर मानवीय पलायन की त्रासदी सामने आयी और करोड़ों लोगों की आजीविका छिन गयी.
जारी अविनाश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)