JEE- NEET Row 2020: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- भारत के भविष्य से खिलवाड़ कर रही मोदी सरकार, नौकरियां दीजिए, खाली नारे नहीं
राहुल गांधी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के साथ ही दूसरे अन्य मुद्दों पर लगातार मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि की केंद्र सरकार उनकी बातों को नजर अंदाज करता रहा है. राहुल गांधी छात्रों के भविष्य और नौकरियों को लेकर मोदी सरकार (Modi Govt)  को एक ट्वीट कर घेरने की कोशिश की है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार भारत के भविष्य को खतरे में डाल रही है. अहंकार की वजह से वो JEE-NEET आकांक्षियों की वास्तविक चिंताओं के साथ-साथ SSC और अन्य परीक्षा देने वालों की मांगों की अनदेखी कर रहे हैं. नौकरी दो, खाली नारे नहीं.' यह भी पढ़े: Rahul Gandhi on Mann Ki Baat: राहुल गांधी ने JEE-NEET को लेकर पीएम मोदी पर कसा तंज, बोले- ‘मन की बात’ में परीक्षा पर चर्चा के बजाय हुई खिलौने पर चर्चा

वहीं इसके पहले राहुल गांधी आज ही अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्वीट कर कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी. तब से सरकार ने एक के बाद एक ग़लत नीतियों की लाइन लगा दी. राहुल ने एक खबर के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोला है. जिसमें कहा गया है कि जीडीपी के आंकड़े (-23.9 ) पहुंच गए हैं.