बेगूसराय/पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि पटना में जलजमाव के लिए जनता नहीं राजग (National Democratic Alliance) जिम्मेदार हैं, और हम जनता से क्षमा याचना करेंगे. बेगूसराय (Begusarai) में बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए गिरीराज ने कहा मैं बेगूसराय से जनप्रतिनिध हूं अगर यहां कुछ नहीं होता है तो कमियों को हम स्वीकारेंगे और जनता से क्षमा याचना करेंगे.
एनडीए का हिस्सा होने के साथ पटना में भी बीजेपी के कई सांसद हैं और वहां की जनता ने हमपर भरोसा किया. जो बाढ आया उसके लिए जनता नहीं हम जिम्मेदार हैं. हम राजग जनता से क्षमा याचना करेंगे.
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश के रायसेन में बड़ा हादसा, रीछन नदी में गिरी बस- 6 लोगों की मौत 19 घायल
मेरी पीड़ा पटना महानगर में बसे हुए लोगों को लेकर है, जिनका सारा सामान जलजमाव में बर्बाद हो गया. हम पानी निकासी को लेकर सतर्क नहीं हो पाए. अगर हम सचेत हो जाते तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता.’’ गिरीराज ने मंगलवार को कहा था कि पटना के खराब हालत की एकमात्र वजह कुव्यवस्था है प्राकृतिक आपदा नहीं.