बिहार: गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर फिर बोला हमला, कहा- मुख्यमंत्री जी ने बेगूसराय के साथ किया सौतेला व्यवहार

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से निशाना साधा है. दरअसल, गिरिराज सिंह इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के दौरे पर हैं. इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय का दुर्भाग्य है कि एक हिस्सा बाढ़ में डूबा हुआ है तो दूसरा हिस्सा सुखाड़ से प्रभावित है.

नीतीश कुमार और गिरिराज सिंह (Photo Credits-ANI)

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय (Begusarai) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर एक बार फिर से निशाना साधा है. दरअसल, गिरिराज सिंह इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के दौरे पर हैं. इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय का दुर्भाग्य है कि एक हिस्सा बाढ़ (Floods) में डूबा हुआ है तो दूसरा हिस्सा सुखाड़ (Drought) से प्रभावित है. मुख्यमंत्री जी ने लगभग 18 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है लेकिन बेगूसराय में अन्य जिलों से कम बारिश (Rains) होने के बावजूद भी उसे सूखाग्रस्त सूची में शामिल नहीं किया गया है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय के साथ सौतेलेपन का व्यवहार न हो, किसनों को मुआवजा मिले. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सारी व्यवस्था होनी चाहिए. इससे पहले एनआरसी के मुद्दे को लेकर गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि एनआरसी की बात देश के चश्मे से देखें, वोट के चश्मे से नहीं. यह भी पढ़ें- गिरिराज सिंह ने दी सफाई, कहा- नीतीश कुमार बिहार में NDA की तरफ से हैं मुख्यमंत्री, लेकिन इन बातों से होती है तकलीफ.

गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया था, 'एनआरसी की बात देश के चश्मे से देखें, वोट के चश्मे से नहीं. बिहार में एनआरसी की मांग मैं नहीं, परिस्थितियां कर रही हैं. सीमावर्ती जिलों में जनसंख्या वृद्घि 'डेमोग्राफिक' बदलाव बहुत तेजी से हो रहा है. हमें दर्द है, क्योंकि 80 के दशक में बांग्लादेशियों को भगाने के लिए हमने लाठियां खाई थी.' गिरिराज सिंह के इस बयान को बीजेपी के सहयोगी जेडीयू पर भी राजनीतिक हमला माना गया था क्योंकि जेडीयू एनआरसी के विरोध में है.

Share Now

\