लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आगामी लोकसभा चुनाव (General Election 2019) से पहले अपनी पार्टी की साख को जनता के बीच मजबूत बनाने के मकसद से 'गंगा यात्रा' (Ganga Yatra) कर रही हैं. उन्होंने सोमवार से तीन दिवसीय गंगा यात्रा की शुरुआत की है और आज उनकी 'बोट यात्रा' (Boat Yatra) का दूसरा दिन है. बता दें कि प्रियंका तीन दिनों में बोट के जरिए 140 किलोमीटर का सफर तय करेंगी. प्रयागराज (Prayagraj) के छटांग से शुरु हुई उनकी यह यात्रा वाराणसी (Varanasi) के अस्सी घाट पर समाप्त होगी. अपनी इस यात्रा के दौरान प्रियंका रास्ते में पड़ने वाले गांवों और शहरों के लोगों से मुलाकात भी कर रही हैं.
सोमवार को बोट में सवार होकर प्रियंका गांधी गंगा यात्रा पर निकलीं और उनकी इस यात्रा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो लोगों को फ्लाइंग किस (Flying Kiss) करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में प्रियंका स्थानीय लोगों को हाथ दिखाती और उन्हें फ्लाइंग किस करती हुई नजर आ रही हैं.
देखें प्रियंका गांधी के फ्लाइंग किस का यह वीडियो-
क्या @priyankagandhi का ये Flying kiss भी मुद्दा बनेगा ,@RahulGandhi के wink की तरह .. या बात सिर्फ़ वोट या बोट यात्रा की होगी 🤔🤔..
P.s - किसी ना किसी को मिर्च लगना तो तय है #GangaKiLaharPriyanka #GangaYatra #PriyankaGandhiVadra pic.twitter.com/dV2GDC6T6O
— Priyanka kandpal प्रियंका ਪ੍ਰਿਯੰਕਾ پرینکا (@pri_kandpal) March 18, 2019
बता दें कि अपनी बोट यात्रा के दूसरे दिन प्रियंका गांधी सुबह 11.00 बजे मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन और पूजा-पाठ करके विजिटर्स डायरी में अपने संस्मरण लिखेंगी. खास बात तो यह है कि यहां की विजिटर्स डायरी में नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक की टिप्पणियां लिखी हुई हैं. दर्शन करने के बाद प्रियंका इस मंदिर से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित कंतित शरीफ मजार जाएंगी और वहां चादर चढ़ाएंगी. यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी की 'बोट यात्रा' पर बीजेपी का तंज, कहा- कांग्रेस के लिए चुनाव पिकनिक की तरह, सिर्फ उसी समय आते हैं
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी की प्रयागराज से वाराणसी तक इस चुनाव यात्रा को 'सांची बात, प्रियंका के साथ' नाम दिया गया है. कांग्रेस पार्टी के मुताबिक 18 से 20 मार्च तक चलनेवाली 'गंगा-यात्रा' में प्रियंका प्रयागराज से वाराणसी तक के गंगा किनारे बसे गांवों का दौरा करेंगी. गंगा किनारे के गांवों का दौरा करने के क्रम में प्रियंका मछुआरा समुदाय, बिंद सुमदाय जैसी निम्न जातियों के लोगों व अन्य से मुलाकात करेंगी.