लोकसभा चुनाव (General Election) से पहले अपनी पार्टी को मजबूती देने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) 'गंगा यात्रा' कर रही हैं. बीजेपी ने प्रियंका की इस यात्रा को लेकर एक बार फिर उन पर तंज कसा है. बीजेपी ने सोमवार को कहा कि गांधी परिवार के लिए हर चुनाव 'पिकनिक' की तरह है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने प्रियंका की बोट के जरिए गंगा की 100 किलोमीटर की यात्रा शुरू किए जाने का जिक्र करते हुए कहा, 'गांधी परिवार के लिए तो हर चुनाव पिकनिक की तरह है.
शर्मा ने कहा कि प्रियंका की बोट यात्रा का एकमात्र मकसद वोट है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले यहां आते हैं और भाषण देकर चले जाते हैं. चुनाव खत्म होने के बाद वे स्विट्जरलैंड या इटली रवाना हो जाते हैं. 'दिनेश शर्मा ने कहा, 'जैसे ही नए चुनाव की घोषणा होती है, गांधी परिवार का कोई नया सदस्य सामने आता है और खुद को जादुई नेता समझने लगता है. उन सम्मानित नेता (प्रियंका) ने पूर्व में हुए चुनावों में भी कांग्रेस के लिए प्रचार किया था, इसके बावजूद उनकी पार्टी को अपने घर में ही हार का मुंह देखना पड़ा था.' यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के मंत्री महेश शर्मा के बिगड़े बोल, राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- अब तो पप्पू की पप्पी भी आ गई
Dy CM D Sharma on Priyanka Gandhi Vadra: Had it been old times,they would've been called a 'Rajgharana'. They come during elections, have picnic, go back&return after 5 yrs. 'Boat yatra' is only for votes. Inki boat yatra mein khot pehle hi inke sehyogiyon ne darsha diya. (18.03) pic.twitter.com/caOcWJkIiC
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2019
बता दें कि प्रियंका गांधी इस समय पूर्वांचल के दौरे पर हैं. सोमवार को प्रियंका ने प्रयागराज से मोटर बोट से गंगा के रास्ते वाराणसी तक के लिए अपने सफर की शुरुआत की. कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी की प्रभारी प्रियंका ने सोमवार को प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करके अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की. अपनी इस यात्रा के दौरान वह नाव पर सवार होकर प्रयागराज से वाराणसी के बीच करीब 100 किलोमीटर का सफर तय करेंगी. प्रियंका सोमवार को भदोही में रात्रि विश्राम करेंगी और मंगलवार सुबह फिर वह अपनी यात्रा पर निकलेंगी.