मोदी सरकार के चार साल पर बोले अमित शाह, हमारी सरकार ने परिवारवाद, तुष्टिकरण और जातिवाद से निजात दिलाई
अमित शाह (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: मोदी सरकार को चार साल पुरे हो गए हैं. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. साथ की शाह ने पार्टी को चार साल पूरे करने पर बधाई दी. शाह ने पीएम मोदी को भी बधाई दी. अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद देश में अस्थिरता के युग का अंत हुआ है. चार साल पहले मोदी को एतिहासिक जनादेश मिला है. मोदी सरकार ने जो वादे किए थे वो अपने वादों पर खरी उतरी है. शाह ने आगे कहा कि बीजेपी ने देश को सर्वाधिक काम करने वाला प्रधानमंत्री देने का काम किया है, ये हमारे लिए गौरव कि बात है. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार ने परिवारवाद, तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति को बदलकर पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस को आगे बढ़ाने का काम किया है. साथ ही मोदी सरकार ने 'सबका साथ - सबका विकास' के सूत्र को चरितार्थ करने का काम किया है.

बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त और गरीबों को समर्पित सरकार है. इस सरकार ने ग्रामीण का विकास किया है. आज देश में ऐसा कोई गांव नहीं है जहां बिजली नहीं हो. हमने हर गांव में बिजली पहुंचाई है और बहुत जल्द हर घर में बिजली पहुंचाएंगे। लोग बीजेपी सरकार को कितना पसंद करते हैं इसका पता इस बात से ही चलता है कि आज देश के 20 राज्यों में NDA की सरकार है.

पीएम की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि चार साल में प्रधानमंत्री ने देश का गौरव बढ़ाया है. पीएम मोदी एक दिन में 15 से 18 घंटे काम करते हैं. लोग मोदी को इतना पसंद करते हैं कि उनके कहने पर डेढ़ करोड़ लोगों ने गैस की सब्सिडी छोड़ी दी.