देश के जाने-माने लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक सार्वजनिक बहस के लिए आमंत्रित किया है. इस पहल का मकसद है कि जनता को दोनों पक्षों के विचार सीधे सुनने का मौका मिले और वे खुद तय कर सकें कि कौन सही है और कौन गलत.
किसने दिया न्योता?
यह न्योता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मदन बी लोकुर, दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एपी शाह और वरिष्ठ पत्रकार एन राम ने दिया है. इन हस्तियों का मानना है कि देश के दो प्रमुख नेताओं के बीच खुली बहस से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर स्पष्टता आएगी और जनता को सही जानकारी मिलेगी.
जनता को होगा फायदा
इस सार्वजनिक बहस से जनता को कई फायदे होंगे. वे दोनों नेताओं के विचारों को सीधे सुनकर खुद तय कर सकेंगे कि किसे अपना समर्थन देना है. इससे राजनीतिक जागरूकता भी बढ़ेगी और लोग ज़्यादा जानकारी के साथ वोट डाल सकेंगे.
Former SC judge Madan B Lokur, Former Delhi HC judge AP Shah & Journalist N Ram invite PM Narendra Modi & Congress leader Rahul Gandhi for a public debate so that public will have views from both sides @narendramodi @RahulGandhi #SupremeCourt @nramind pic.twitter.com/OUZeJS8nb4
— Bar and Bench (@barandbench) May 9, 2024
क्या दोनों नेता मानेंगे?
अब देखना यह है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी इस बहस के लिए तैयार होते हैं या नहीं. अगर ऐसा होता है तो यह भारतीय राजनीति में एक ऐतिहासिक घटना होगी और लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.