एयरपोर्ट पर लगाए गए क्वारंटीन स्टैंप से पूर्व सांसद मधु गौड़ याक्षी के हाथ पर पड़े काले निशान, केंद्रीय उड्डयन मंत्री से ट्वीट पर की शिकायत
एयरपोर्ट पर लगे स्टैंप का असर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद मधु गौड़ याक्षी (Madhu Goud Yakshi) ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) को टैग करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. मधु गौड़ याक्षी ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि उनके हाथों पर स्टैंप लगाने के बाद उनके हाथों में उसका रिएक्शन हो रहा है. उन्होंने ट्वीट कर के कहा कि 'डियर हरदीप सिंह पुरी जी, विदेश से भारत आने वाले मुसाफिरों के हाथों में एयरपोर्ट पर लगाए जा रहे स्‍टैंप में इस्‍तेमाल हो रहे केमिकल पर क्‍या आप ध्‍यान देंगे. वहीं इस ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जवाब में कहा कि मधु गौड़ याक्षी जी शुक्रिया मुझे इस मामलें की जानकारी देने के लिए. इस मामले को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीएमडी से चर्चा करूंगा.

पूर्व सांसद मधु गौड़ याक्षी के हाथों पर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्टैंप लगाया गया था. जिसके बाद उकसा रिएक्शन हुआ और उनके हाथ पर फफोले पड़ गए हैं. जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी देने के लिए ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया. आपको बता दें कि कोरोना संकट काल में विदेश से आने वाले मुसाफिरों के हाथों पर स्टैंप लगाने का निर्णय सरकार ने लिया है. जिसके तहत उनके हाथों पर इस तरह का स्टैंप लगाया जा रहा है.

मुसाफिरों के हाथ पर लगे स्टैंप से पता चलता है कि वो विदेश यात्रा से लौटा है और उसे कितने दिनों तक क्वारंटीन रहना है इस बात की जानकारी मिलती है. दरअसल ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें विदेश से आए यात्री क्वारंटीन के नियमों का पालन नहीं करते हैं और घरों से बाहर निकल जाते हैं. ऐसे में कोरोना संकट बढ़ने का खतरा और भी मंडराने लगता है. इसे रोकने के लिए सरकार ने आने वाले यात्रियों के हाथों पर मुहर लगाना शुरू किया है.