लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अखिलेश यादव को फोन कर उनके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सरकार बनने पर तीन महीने के अंदर कराएंगे जाति आधारित जनगणना: अखिलेश
इससे पहले डिपंल ने बुधवार को ट्वीट किया था, ''मैंने कोविड जांच करायी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैंने पूर्ण टीकाकरण कराया है. फिलहाल कोई लक्षण भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को पृथकवास में रखा है. हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे जल्दी अपनी जांच कराएं.’’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी के कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी होने पर फोन करके उनका हालचाल लिया, दोनों के स्वास्थ लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव से भी उनकी सेहत की जानकारी ली: उ.प्र मुख्यमंत्री कार्यालय
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2021
सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और उनकी पुत्री के संक्रमित होने की सूचना पर संज्ञान लेते हुए आज फोन पर सपा अध्यक्ष से हालचाल पूछा. योगी ने सभी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की.
सरकार के बयान में अखिलेश की पुत्री के भी संक्रमित होने की जानकारी है लेकिन डिंपल के ट्वीट में ऐसी कोई जानकारी नही हैं. गौरतलब है कि महामारी की पिछली लहर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी संक्रमित हुए थे. अखिलेश इस समय समाजवादी विजय रथ यात्रा पर मैनपुरी में हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)