Kanpur Encounter: पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- नैतिक आधार पर इस्तीफा दें मुख्यमंत्री
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

लखनऊ , 7 जुलाई: उत्तर प्रदेश के चौबेपुर के बिकरू में सीओ समेत आठ पुलिस जवानों की हत्या में शामिल रहे मोस्टवांटेड विकास दुबे को लेकर विपक्षी लगातार योगी सरकार (Yogi Government) पर हमलावार हैं. इसी कड़ी में उनकी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि योगी नैतिक आधार पर इस्तीफो दें. ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीटर के माध्यम से लिखा, "कानपुर की आतंकी घटना भाजपा सरकार की विफ लता है, योगी जी को नैतिक के आधार पर अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए. केन्द्र सरकार को सीबीआई जांच करानी चाहिए कि आतंकियों को सूचना किसने दी और योगी सरकार की इसमें क्या भूमिका है. योगी जी विकास दुबे को क्यों नहीं पकड़ पाए? विकास दुबे से मिले हुए हैं."

उन्होंने आगे लिखा, "योगी सरकार अपराधियों की पालनहार बनी है, इसकी पुष्टि आतंकी विकास दुबे (Vikas Dubey) अपनी जुबान से खुद ही बयां कर रहा है, जिसमें वह दो वर्तमान भाजपा विधायक का नाम ले रहा है. भाजपा इन विधायकों को पार्टी से बर्खास्त करेगी? भाजपाई खामोश क्यों हैं? भाजपाई अब इस विकास दुबे को आतंकवादी बोलेंगे."

यह भी पढ़ें: Kanpur Encounter Case: विकास दुबे की तलाश में दूसरे प्रदेशों में भी छापेमारी कर रही है पुलिस की टीम, बदमाशों ने 8 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर की थी हत्या

ज्ञात हो कि ढाई लाख रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश में यूपी पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं. इसे लेकर जगह-जगह छापेमारी भी हो रही है. मुखबिरी के शक और दबिश में लापरवाही पर दारोगा कृष्ण कुमार शर्मा, कुंवर पाल और सिपाही राजीव को एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने सोमवार को निलंबित कर दिया.