कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा का निधन, सीएम कमलनाथ ने जताया शोक
शिवनारायण मीणा ( फोटो क्रेडिट- ANI )

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ एवं कद्दावर नेता शिवनारायण मीणा का निधन हो गया. शिवनारायण दिग्विजय सरकार में मंत्री और चांचौड़ा से कांग्रेस के पूर्व विधायक थे. खबरों के मुताबिक उनका निधन उस वक्त हुआ जब वे केदारनाथ मंदिर के लिए जा रहे थे. रुद्रप्रयाग के पास उन्हें अचानक दिल का दौरा आया और उसकी वजह से उनका निधन हो गया. शिवनारायण मीणा दिग्विजय सिंह शासनकाल में दो बार राज्य मंत्री रहे हैं. उन्हें दिग्विजय सिंह का सबसे करीबी नेता माना जाता था. शिवनारायण मीणा का पार्थिव शरीर को चाचौड़ा लाया जाएगा. जहां अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

शिवनारायण मीणा के निधन पर बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, पूर्व मंत्री और चांचौड़ा से कांग्रेस के पूर्व विधायक शिवनारायण मीना के निधन का दुःखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ. विनम्र श्रद्धांजलि!

वहीं शिवनारायण मीणा का निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, शिवनारायण एक मिलनसार नेता थे. उनके निधन पर गहरा दुख हुआ. जब शिवनारायण जी मंत्री थे तो उनके कार्यकाल में मध्यप्रदेश के विकास के लिए कई कार्य हुए हैं. उनके निधन पर ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ उनके परिवार को शक्ति दें.

शिवनारायण मीणा गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा के किताखेड़ी के रहने वाले थे. चार बार चाचौड़ा विधानसभा से विधायक रहे हैं. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार के दिन किया जाएगा.