मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का 90 वर्ष की उम्र में निधन
कैलाश जोशी (Photo Credits: Twitter)

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी (Kailash Joshi) का रविवार को निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. पिछले कुछ दिनों से जोशी बीमार चल रहे थे. भाजपा के मीडिया विभाग के प्रमुख लोकेंद्र पाराशर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जोशी का सुबह सवा ग्यारह बजे निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जोशी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.

आज अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. देवास जिले के हाटपिपल्या तहसील में जन्में जोशी जनसंघ के गठन के साथ उससे जुड़ गए थे.

यह भी पढ़ें: महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर एंबुलेंस नहीं देने का आरोप लगाया

वह बागली विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक निर्वाचित हुए. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रहे और वर्ष 1980 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री भी बनाए गए थे. वह राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं.