उत्तर प्रदेश: कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नू टंडन सोमवार को समाजवादी पार्टी में होंगी शामिल, पार्टी से दिया इस्तीफा
कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नू टंडन (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ, 1 नवंबर: कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नू टंडन (Annu Tandon) सोमवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होंगी. उन्होंने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. टंडन ने पुष्टि की है कि वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होंगी.

उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र उन्नाव के लोगों से बांगरमऊ में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने की भी अपील की है, जहां मंगलवार को उपचुनाव के लिए मतदान होगा. कांग्रेस महासचिव अंकित परिहार, जिन्होंने पिछले सप्ताह पार्टी छोड़ दी थी, वह भी समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2020: छपरा में बोले PM मोदी- डबल इंजन की सरकार के खिलाफ डबल-डबल युवराज

उन्नाव में नेताओं द्वारा कांग्रेस का दामन छोड़ना जारी है और अब तक, उन्नाव में सदर से 42, भगवंतनगर से चार, मोहन से 29, बांगरमऊ से 24, सफीपुर से 18 और पुरवा से 12 पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि ये सभी समाजवादी पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं.